Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC 2025 Final Schedule: फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें कब और कहां खेला जाएगा निर्णायक मैच

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 11:22 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच अगले साल खेला जाना है। साउथ अफ्रीका फाइनल में जगह पक्‍की कर चुकी है। अब ऑस्‍ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच फाइनल के लिए जंग जारी है। दोनों टीमों के बीच इस समय बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी भी खेली जा रही है जो अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फाइनल कब और कहां खेला जाएगा।

    Hero Image
    फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने रविवार को 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान को 2 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल की रेस में भारत-ऑस्‍ट्रेलिया

    अब एक और टीम WTC फाइनल में जगह बनाएगी। इसके लिए भारत और ऑस्‍ट्रेलिया में कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मैच कब होगा और यह कहां पर खेला जाएगा।

    11 जून से शुरू होगा फाइनल मैच

    • वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल लंदन, लॉर्ड्स में आयोजित होगा।
    • इस मुकाबले की शुरुआत 11 जून 2025 को होगी और यह 15 जून 2025 तक खेला जाएगा।
    • भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
    • भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल में जगह पक्‍की कर सकती है।
    • इसके लिए भारत को या तो बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के दोनों मैच जीतने होंगे या फिर अन्‍य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

    टॉप पर है साउथ अफ्रीका टीम

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर है। प्रोटियाज टीम ने इस साइकिल में 11 मैच खेले हैं और 7 में जीत दर्ज की है। 3 में टीम को हार मिली है और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। साउथ अफ्रीका के 88 प्‍वाइंट और प्रतिशत 66.670 है। इस अंक तालिका में दूसरे पर ऑस्‍ट्रेलिया और तीसरे पर भारतीय टीम है।

    ये भी पढ़ें: WTC फाइनल की एक टीम तय, जानें अब भारत कैसे खेल सकता निर्णायक मैच; समझें पूरा समीकरण

    तीसरे नंबर पर है भारतीय टीम

    कंगारू टीम मौजूदा साइकिल में 15 में से 9 मैच जीत चुकी है। 4 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ हो चुके हैं। वहीं भारतीय टीम अब तक 17 मुकाबले खेल चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया ने 9 अपने नाम किए हैं। 6 में भारतीय टीम को शिकस्‍त मिली है और 2 मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं। भारत के 114 अंक और प्‍वाइंट प्रतिशत 55.88 है।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: काम नहीं आई Abbas की गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्‍ट; WTC फाइनल में पहुंची