Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC फाइनल की एक टीम तय, जानें अब भारत कैसे खेल सकता निर्णायक मैच; समझें पूरा समीकरण

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 06:26 PM (IST)

    WTC FINAL SCENARIO साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 2 विकेट से मात दी। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। अब भारतीय टीम की कोशिश WTC फाइनल खेलने पर होगी। हालांकि भारत के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। आइए जानते हैं कि भारतीय कैसे फाइनल खेल सकती है।

    Hero Image
    भारतीय टीम अब भी खेल सकती है फाइनल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्‍ट में रविवार को पाकिस्‍तान को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। अब ज्‍यादा संभावना है कि भारत या ऑस्‍ट्रेलिया ही WTC का फाइनल खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टीमों के बीच इस समय 5 मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी भी खेली जा रही है। यह टेस्‍ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आएइ जानते हैं कि भारतीय टीम वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेल सकती है।

    मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्‍ट

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। यह मैच निर्णायक मोड़ पर खड़ा है। चौथे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम अभी 333 रन आगे है। आखिरी दिन मैच किसी भी करवट बैठ सकता है।

    ये भी पढ़ें: ICC Awards: आईसीसी ने कर दी जसप्रीत बुमराह की बेइज्जती, वर्ल्ड कप जीत के हीरो को नहीं किया बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

    भारत कैसे खेल सकती फाइनल

    अगर भारतीय टीम WTC का फाइनल खेलना चाहती है तो वह चाहेगी कि मेलबर्न टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हो। इसके बाद भारतीय टीम सिडनी में होने वाले 5वें टेस्‍ट को जीते। इतने से भी काम नहीं चलेगा। इसके बाद भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ दोनों मैच नहीं जीते। अगर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 1-1 पर समाप्त होती है तब भी भारत क्वालीफाई कर सकता है। हालांकि, तब श्रीलंका को सीरीज 1-0 से जीतनी होगी।

    1-1 की बराबरी पर है सीरीज

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी की बात करें तो यह अभी 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पर्थ में खेला गया था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 295 रन से जीता था। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 10 विकेट से रौंदा था। गाबा में खेला गया पिंक बॉल टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था।

    ये भी पढ़ें: ICC WTC Points Table: पाकिस्तान को हरा साउथ अफ्रीका ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई, टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन