Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC WTC Points Table: पाकिस्तान को हरा साउथ अफ्रीका ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई, टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 05:32 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है। इसी के साथ टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली इस टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है लेकिन इससे भारत की टेंशन बढ़ गई है।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में दी मात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हरा पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2025 के फाइनल में जगह बना ली है। वह इस फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। उसकी इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की टेंशन में भी इजाफा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका को को जीत के लिए 148 रन बनाने थे। ये लक्ष्य आसान था लेकिन पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी ने उसके लिए मुसीबत पैदा कर दी। हालांकि, सेंचुरियन में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने किसी तरह आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर लिया।

    यह भी पढ़ें- PAK vs SA: काम नहीं आई Abbas की गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्‍ट; WTC फाइनल में पहुंची

    ऐसी है प्वाइंट्स टेबल

    इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के 11 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 88 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 66.67 का है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। साउथ अफ्रीका की जीत से भारत की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अब सिर्फ एक स्थान खाली है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत में जंग है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 15 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 106 अंक, 58.89 प्रतिशत विजयी अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर टीम इंडिया है जिसके 17 मैचों में नौ जीत और छह हार के साथ 114 अंक हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.88 का है।

    मेलबर्न टेस्ट जीतना जरूरी

    भारतीय टीम इस समय मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। फाइनल में जाने के लिए उसे ये मैच और इसके बाद सिडनी में होने वाला आखिरी मैच जीतना जरूरी है। अगर टीम इंडिया इनमें से एक भी मैच हारती है तो उसके फाइनल में जाने की संभावना खत्म हो जाएगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम इसमें आगे हो जाएगी।

    मेलबर्न टेस्ट मैच खत्म होने में अभी एक दिन बाकी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भारत पर 333 रनों की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया के पास मैच जीतने या ड्रॉ कराने के लिए सिर्फ कल का ही दिन है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत को मात देने की तैयारी में होगी।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK Test: तेज गेंदबाजों का दिखा दबदबा, पहले दिन गिरे 13 विकेट; साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत