Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: काम नहीं आई Abbas की गेंदबाजी, साउथ अफ्रीका ने जीता पहला टेस्‍ट; WTC फाइनल में पहुंची

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 05:08 PM (IST)

    Pakistan vs South Africa 1st Test साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर गई है। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन चाहिए थे। प्रोटियाज टीम ने 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्‍ट पर जमाया कब्‍जा। इमेज- प्रोटियाज एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा की पार्टनरशिप के चलते साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्‍वालिफाई कर गई है। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान को मिली हार

    पहले टेस्‍ट की बात करें तो पाकिस्‍तान की टीम पहली पारी में 211 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए। पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 237 रन बनाए। ऐसे में साउथ अफ्रीक ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाते ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

    कामरान ने लगाया अर्धशतक

    • पाकिस्‍तान की ओर से पहली पारी में कामरान गुलाम ने अर्धशतक लगाया।
    • उन्‍होंने 71 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली।
    • उनके अलावा आमेर जमाल ने 28 रन, मोहम्‍मद रिजवान ने 27 रन और कप्‍तान शान मसूद ने 17 रन की पारी खेली थी।
    • साउथ अफ्रीका की ओर से डेन पैटर्सन ने 5 और कॉर्बिन बॉश ने 4 शिकार किए।

    बावुमा ने बनाए 31 रन

    जवाब में साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में एडेन मार्करम ने फिफ्टी जड़ी। उन्‍होंने 144 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। उनके अलावा कॉर्बिन बॉश 81 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने 31 और डेविड बेडिंघम ने 30 रन बनाए। पाकिस्‍तान की ओर से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह को 3-3 विकेट मिले। उनके अलावा आमेर जमाल की झोली में 2 सफलताएं आईं।

    यानसेन ने 6 विकेट चटकाए 

    • पाकिस्‍तान की दूसरी पारी में बाबर आजम और साउद शकील ने फिफ्टी लगाई।
    • बाबर ने 85 गेंदों पर 50 रन और शकील ने 113 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली।
    • उनके अलावा शान मसूद ने 28 और सईम अय्यूब ने 27 रन बनाए।
    • मार्को यानसेन ने सबसे ज्‍यादा 6 विकेट झटके।
    • उनके अलावा कगिसो रबाडा ने 2 शिकार किए।

    साउथ अफ्रीका को चाहिए थे 148 रन

    साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 148 रन चाहिए थे। टीम की शुरुआत खराब रही। 19 रन के भीतर 3 प्‍लेयर पवेलियन लौट चुके थे। टोनी डी जोरजी ने 2 रन बनाए। रयान रिकेलटन का तो खाता तक नहीं खुला। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 रन बनाया। एडेन मार्करम ने 37 रन की पारी खेली। कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने 78 गेंदों पर 40 रन बनाए।

    31वें ओवर में काइल वेरिन पवेलियन लौटे। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए। डेविड बेडिंघम ने 14 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली। कॉर्बिन बॉश गोल्‍डन डक पर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्को यानसेन के नाबाद 16 रन और रबाडा के नाबाद 31 रन ने साउथ अफ्रीका को जीता दिला दी। पाकिस्‍तान की ओर से मोहम्‍मद अब्‍बास ने 6 शिकार किए।

    ये भी पढ़ें: ICC WTC Points Table: पाकिस्तान को हरा साउथ अफ्रीका ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई, टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन