Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: Will Young के लिए खास बन गया पहले मैच में शतक जड़ना, एक नंबर से बना गहरा कनेक्‍शन

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 05:17 PM (IST)

    Will Young century चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 साल बाद आखिरकार वापसी हुई। 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में रंगारंग कार्यकम के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले मैच में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हो रही है। पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता और न्‍यूजीलैंड टीम को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

    Hero Image
    विल यंग ने लगाया वनडे करियर का चौथा शतक। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 8 साल बाद आखिरकार वापसी हुई। 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में रंगारंग कार्यकम के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। पहले मैच में पाकिस्‍तान टीम की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हो रही है। पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता और न्‍यूजीलैंड टीम को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विल यंग और डेवोन कॉन्‍वे की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को अच्‍छी शुरुआत दिलाई। अबरार अहमद ने कॉन्‍वे का शिकार कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद न्‍यूजीलैंड को केन विलियमसन और डैरेल मिचेल के रूप में दूसरा और तीसरा झटका लगा। हालांकि, विल यंग एक झोर पर डटे रहे। उन्‍होंने पहले 56 गेंदों में अपना अर्धशतक और फिर 107 गेंदों पर शतक भी पूरा किया। शतकीय पारी के दौरान कीवी ओपनर ने 10 चौके के साथ ही 1 छक्‍का भी लगाया।

    चौथा शतक लगाया

    • यह यंग के करियर का चौथा वनडे शतक है। इतना ही नहीं यह पाकिस्‍तान के खिलाफ और पाकिस्‍तान में यंग का पहला एकदिवसीय शतक भी है। 
    • यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले चौथी कीवी बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।
    • यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 12 चौके और 1 छक्‍का निकला।
    • नसीम शाह की गेंद पर फहीम अहमद ने यंग का कैच लपका।  

    चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले कीवी बल्‍लेबाज

    • 145* - नाथन एस्टल बनाम USA, 2004
    • 102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, 2000 
    • 100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
    • 107 - विल यंग बनाम पाकिस्‍तान, 2025

    2021 ने किया था डेब्‍यू

    यंग ने 20 मार्च 2021 को बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया था। डेब्‍यू के बाद से ही वह कीवी टीम का अह अंग बने हुए हैं। करियर के तीसरे और 5वें मैच में ही उन्‍होंने शतक जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने को साबित कर दिया था। यंग को पाकिस्‍तान के खिलाफ बल्‍लेबाजी करना भी काफी पसंद है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में अब तक 86 रन, 19 रन, 33 रन, 15 रन, 87 रन, 4 रन, 5 रन और 107 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: फालतू का हौवा, 29 साल बाद मिली ICC इवेंट की मेजबानी, अपने ही घर पर दर्शकों के लिए तरसा पाकिस्‍तान

    CT के प्रत्येक सीजन में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

    • 1998 - एलिस्टेयर कैंपबेल (जिम्‍बाब्‍वे)
    • 2000 - अविष्का गुणवर्धने (श्रीलंका)
    • 2002 - सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
    • 2004 - नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड)
    • 2006 - उपुल थरंगा (श्रीलंका)
    • 2009 - तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)
    • 2013 - शिखर धवन (भारत)
    • 2017 - तमीम इकबाल (बांग्‍लादेश)
    • 2025 - विल यंग (न्यूजीलैंड)

    ये भी पढ़ें: 'आज कल के लड़के KFC और मैकडी वाले हैं', पाक खिलाड़‍ियों में आक्रमकता की कमी पर शाहिद अफरीदी ने कसा तंज