Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ: फालतू का हौवा, 29 साल बाद मिली ICC इवेंट की मेजबानी, अपने ही घर पर दर्शकों के लिए तरसा पाकिस्‍तान

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:54 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्‍तान की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हो रही है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम ने दुनियाभर के दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। इसकी तस्‍वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    कराची में मैच देखने नहीं पहुंचे दर्शक। इमेज- एक्‍स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज, 19 फरवरी से आगाज हुआ। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्‍तान टीम की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हो रही है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम ने दुनियाभर के दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 साल बाद कर रहा मेजबानी

    पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली तो वहां के 3 स्टेडियम को रिनोवेट किया गया। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया कि इन स्टेडियम को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाया जा रहा है। पाकिस्‍तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी। ऐसे में लग रहा था कि पाकिस्‍तान फैंस बढ़चढ़कर इस इवेंट को सफल बनाने के लिए और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे।

    खाली कुर्सी नजर आईं

    हालांकि, जब मैच शुरू हुआ तो सारे दावे और वादे फुस्‍स निकले। मैच शुरू हुआ, पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने गेंदबाजी चुनी। मैन इन ग्रीन मैदान पर उतर आई, लेकिन पाकिस्‍तान के स्टेडियम में दर्शक देखने को नहीं मिले। कराची स्टेडियम की लाल, नीली और पीली कुर्सियां खाली नजर आ आईं। यह तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे साफ है कि पाकिस्‍तान दर्शक मैच देखने नहीं पहुंचे हैं।

    पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो मैन इन ग्रीन का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच वनडे में अब तक 118 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 61 मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड ने 53 मैच अपने नाम किए हैं। 3 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 12 हजार पुलिसकर्मियों का पहरा, चार्टर्ड फ्लाइट का भी जुगाड़; खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए PCB ने झोंकी जान

    न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

    डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्‍तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के।

    पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।  

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy: गरज उठा कराची का आसमान, पाकिस्‍तान एयर फोर्स के जवानों ने दिखाए गजब करतब; ताकते रह गए फैंस- VIDEO