PAK vs NZ: फालतू का हौवा, 29 साल बाद मिली ICC इवेंट की मेजबानी, अपने ही घर पर दर्शकों के लिए तरसा पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम ने दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसकी तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज, 19 फरवरी से आगाज हुआ। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच के दौरान कराची के नेशनल स्टेडियम ने दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
29 साल बाद कर रहा मेजबानी
पाकिस्तान को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली तो वहां के 3 स्टेडियम को रिनोवेट किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया कि इन स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी। ऐसे में लग रहा था कि पाकिस्तान फैंस बढ़चढ़कर इस इवेंट को सफल बनाने के लिए और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे।
EDGED & GONE! 🔥
A terrific turnaround by Pakistan as #NaseemShah gets rid of Kane Williamson for just 1! 👏
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/T07mgtb2xJ#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #PAKvNZ LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports18-1 & Sports18-Khel! pic.twitter.com/TiLnxo5MjQ
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
खाली कुर्सी नजर आईं
हालांकि, जब मैच शुरू हुआ तो सारे दावे और वादे फुस्स निकले। मैच शुरू हुआ, पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गेंदबाजी चुनी। मैन इन ग्रीन मैदान पर उतर आई, लेकिन पाकिस्तान के स्टेडियम में दर्शक देखने को नहीं मिले। कराची स्टेडियम की लाल, नीली और पीली कुर्सियां खाली नजर आ आईं। यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे साफ है कि पाकिस्तान दर्शक मैच देखने नहीं पहुंचे हैं।
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो मैन इन ग्रीन का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच वनडे में अब तक 118 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 61 मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 53 मैच अपने नाम किए हैं। 3 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्के।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: गरज उठा कराची का आसमान, पाकिस्तान एयर फोर्स के जवानों ने दिखाए गजब करतब; ताकते रह गए फैंस- VIDEO
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।