Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आज कल के लड़के KFC और मैकडी वाले हैं', पाक खिलाड़‍ियों में आक्रमकता की कमी पर शाहिद अफरीदी ने कसा तंज

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 04:52 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर होगी। दोनों ही टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था। सराकार ने सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्‍तान भेजने से इनकार कर दिया। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हो रही है।

    Hero Image
    23 फरवरी को आमने -सामने होंगी दोनों टीम। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 23 फरवरी 2025, यह वह तारीख है जिसका भारत और पाकिस्‍तान के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर होगी। दोनों ही टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था। सराकार ने सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्‍तान भेजने से इनकार कर दिया। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हो रही है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

    अफरीदी ने बताया कारण

    भारत-पाकिस्‍तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी से इन दिनों खिलाड़ियों में आक्रामकता की कमी के बारे में पूछा गया था। अफरीदी ने कहा, "आज कल के खिलाड़ी सब मैकडॉनल्ड्स, केएफसी वाले हैं।" पैनल में शामिल युवराज सिंह ने कहा, "भारत और पाकिस्तान का रिश्ता मिया-बीवी जैसा है। सुबह वे झगड़ते हैं और शाम को एक साथ खाना खाते हैं।"

    पीएम ने कही थी ये बात

    हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लिए असली काम सिर्फ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है। शुक्रवार रात गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शरीफ ने कहा कि खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

    भारत को भी हराना है

    शरीफ ने कहा, "हमारी टीम बहुत अच्छी है और उन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब असली काम न केवल चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।" शरीफ ने कहा, "यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा अवसर है कि हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं।"

    हेड टू हेड पर नजर 

    भारत पाकिस्‍तान के बीच वनडे में हेड टू हेड की बात करें तो मैन इन ग्रीन का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 135 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम 57 मैच ही जीत सकी है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान ने 73 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 5 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। पिछले 25 सालों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 57 बार टक्‍कर हुई। इस दौरान भारतीय टीम ने बाजी मारी है। भारत ने 30 मैच जीते हैं और 26 में पाकिस्‍तान को जीत मिली है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।

    ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: फालतू का हौवा, 29 साल बाद मिली ICC इवेंट की मेजबानी, अपने ही घर पर दर्शकों के लिए तरसा पाकिस्‍तान