Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या KKR को मिलेगा मुस्ताफिजुर रहमान पर खर्च किए 9.20 करोड़ का रिफंड? जानिए क्या कहतें हैं नियम

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 02:15 PM (IST)

    बीसीसीआई ने देश में बांग्लादेश विरोधी माहौल के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आईपीएल-2026 नहीं खेल पाएंगे मुस्ताफिजुर रहमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने देश में बांग्लादेश के खिलाफ उपजे माहौल को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दे दिए हैं। बांग्लादेश में लगातार हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देश में माहौल गरम है और इसी कारण रहमान जो बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं उनका आईपीएल में खरीदे जाने का विरोध हो रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि कोलकाता ने जो 9.20 करोड़ रुपये की कीमत रहमान को दी थी उसका क्या होगा?

    कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स से लड़ाई लड़ते हुए रहमान को खरीदा था। उनको खरीदने के साथ ही कोलकाता ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत किया था। उसे उम्मीद थी कि रहमान अपनी प्रतिभा से टीम को सफलता दिलाने में मदद करेंगे, लेकिन वह एक भी गेंद फेंके बिना टीम से बाहर हो गए हैं।

    क्या है नियम?

    आईपीएल के निलामी के नियमों के मुताबिक, जब खिलाड़ी खरीदा जाता है तो फ्रेंचाइजी का पर्स लॉक हो जाता है। यानी जितनी रकम में खिलाड़ी को खरीदा गया है वो अलग से तय कर दिए जाते हैं। रहमान के साथ मसला ये है कि उन्होंने नाम वापस नहीं लिया है। फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने कहा है कि वह उन्हें रिलीज कर दे। आईपीएल की लीग ऑपरेशन गाइडलाइंस को देखते हुए, जब बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से अलग कारणों से खिलाड़ियों को रिलीज करने को कहता है तो फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी की रकम का पूरा पैसा मिलता है। ऐसे में कोलकाता को 9.20 करोड़ पूरे मिलने चाहिए।

    कैसे होता है भुगतान

    लेकिन यहां पर एक बात गौर करने वाली है। वो ये कि क्या कोलकाता ने रहमान को पूरा 9.20 करोड़ रुपये दे दिए हैं? आमतौर पर फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को किश्तों में पेमेंट करती हैं। आमतौर पर 15 प्रतिशत पेमेंट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किया जाता है या इसके आस-पास। 65 प्रतिशत टूर्नामेंट के दौरान दिया जाता और बाकी का टूर्नामेंट खत्म होने के बाद।

    यह भी पढ़ें- IPL नहीं खेल पाएंगे मुस्ताफिजुर रहमान, BCCI ने KKR को दिए बांग्लादेशी खिलाड़ी को रिलीज करने निर्देश

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर विवादों में घिरे शाहरुख खान, बीसीसीआई ने साधी चुप्पी