Ishan Kishan Net Worth: आलीशान घर में रहते हैं ईशान, टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 27वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। ईशान ने 2 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बाद भी वह करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। ईशान उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। ईशान की कमाई की बात करें तो वह आईपीएल से अच्छा पैसा छापते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 27वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। ईशान लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2 साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बाद भी वह करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। कम उम्र में ही इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशान उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है।
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
कमाई के मामले में भी ईशान काफी आगे हैं। 27 साल के इस क्रिकेटर की कुल संपत्ति करोड़ों में है। बिहार के पटना जिले में जन्मे ईशान किशन झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। रिपोर्टों के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये है। वह इंडियन प्रीमियर लीग से मोटी कमाई करते हैं।
हैदराबाद से जुड़े थे
2025 की आईपीएल मेगा नीलामी में ईशान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। 2022 से 2024 तक उन्होंने मुंबई इंडियंस से हर साल 15.25 करोड़ फीस मिली। वहीं 2018 से 2021 तक मुंबई ने उन्हें मैच फीस के रूप में 6.20 करोड़ रुपये हर साल दिए। क्रिकेट के अलावा ईशान किशन विज्ञापनों से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई बड़े ब्रांड्स के साथ करार किए हैं।
घड़ियों का शौक है
ईशान किशन को लग्जरी घड़ियों का शौक है। उनके पास 23 लाख की एक रोलेक्स डे-डेट और 20 लाख की एक जेनिथ डेफी स्काईलाइन घड़ी है। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोर्ड मस्टैंग और एक मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास शामिल हैं।
ईशान के प्रदर्शन पर नजर
- ईशान किशन ने अपने करियर में 2 टेस्ट मैच खेले हैं।
- इस दौरान 3 पारियों में उन्होंने 78.00 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं।
- टेस्ट में उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।
- 27 वनडे की 24 पारियों में ईशान ने 933 रन बनाए हैं।
- एकदिवसीय में ईशान की औसत 42.40 की और स्ट्राइक रेट 102.19 की रही है।
- विकेटकीपर बल्लेबाज 32 टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में 796 रन ठोक चुके हैं।
यह भी पढ़ें- County Championship: डेब्यू हो तो ऐसा... इंग्लैंड की धरती पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा; अंग्रेजों को धो डाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।