County Championship: डेब्यू हो तो ऐसा... इंग्लैंड की धरती पर चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा; अंग्रेजों को धो डाला
भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में डेब्यू मैच में चमक बिखेरी।
County Championship में डेब्यू करते हुए चमके ईशान किशन और तिलक वर्मा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में डेब्यू मैच में चमक बिखेरी।
हैम्पशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ खेलते हुए, तिलक वर्मा अपने पहले ही काउंटी शतक से सिर्फ दो रन से चूक गए। वहीं, ईशान किशन का भी काउंटी डेब्यू धमाकेदार रहा, जिन्होंने बल्ले से 87 रन की पारी खेली।
Tilak Varma की 98 रन की नाबाद पारी ने एसेक्स को दी मजबूती
दरअसल, 22 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma), जो टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 234 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 98 रन की पारी खेली। उनकी ये पारी खेलकर हैंपशायर को एसेक्स की पहली पारी के 296 रन के जवाब में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने पर उनकी टीम चार विकेट पर 293 रन के स्कोर के साथ खेल रही है, जबकि उनके 6 विकेट बाकी हैं।
तिलक ने फ्लेचा मिडलटन (61 रन) और बेन ब्राउन (42 रन) के साथ अर्धशतकीय जबकि लियम डॉसन (79 नाबाद) के साथ एक बड़ी शतकीय साझेदारी की। उन्होंने अपनी 98 रन की नाबाद पारी के दौरान भी उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के बाद तिलक ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी पेश की।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 13 गेंद और 54 रन..., इंग्लैंड में गरजा Ishan Kishan का बल्ला; तूफानी रहा डेब्यू
ईशान किशन ने भी काउंटी डेब्यू में चमक बिखेरी
तिलक वर्मा के साथ-साथ, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी नॉटिंघमशायर के लिए अपने काउंटी डेब्यू (County Championship) में 87 रनों की आक्रामक पारी खेली।
उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्के शामिल थे। हालांकि वह अपना शतक पूरा कर नहीं पाए। डॉम बेस के ऑफ स्पिन का ईशान शिकार बने।
BOSH 💥
— Hampshire Cricket (@hantscricket) June 23, 2025
Pulled hard by Daws as the deficit moves below 100
HAM: 197-4 (62.5) trail by 99 runs
📺 Watch ESS v HAM 👉 https://t.co/z9THLFGxWc pic.twitter.com/NAZxUcxIIf
📹 That is colossal.
— Notts Outlaws (@TrentBridge) June 23, 2025
Ishan Kishan dispatches an almighty straight six to bring up his and Liam Patterson-White's fifty partnership.
He moves to 82, LPW has 21, and Nottinghamshire are 347-6 midway through the morning.#NOTvYOR | 📺 https://t.co/odtZgMvjZm pic.twitter.com/FvD9uEpiLr
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।