IND vs ENG: 13 गेंद और 54 रन..., इंग्लैंड में गरजा Ishan Kishan का बल्ला; तूफानी रहा डेब्यू
करीब 2 साल से भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे ईशान किशन का काउंटी डेब्यू शानदार रहा। उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली।
-1750686796383.webp)
शतक से चूके ईशान। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। किशन ने यॉर्कशायर के खिलाफ 98 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 बाउंड्री लगाई और 54 रन बटोरे। किशन को चोटिल काइल वेरिन की जगह दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। इस पारी से ईशान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उनकी भारतीय टीम मे वापसी की चर्चा होने लगी है।
सी कैटेगरी में शामिल किया गया
बीसीसीआई के निर्देश के बावजूद घरेलू क्रिकेट से अनुपस्थित रहने के कारण ईशान किशन को 2023-2024 सत्र के लिए बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। इसके बाद मौजूदा सीजन के लिए उन्हें सी कैटेगरी में रखा गया। हालांकि, वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए। ईशान किशन को व्हाइट बॉल का प्लेयर माना जाता है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन
हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनके आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने 58 मैचों में 3447 रन बनाए हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 17 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद ईशान किशन के लिए टेस्ट टीम में जगह बन सकती थी, लेकिन उन्हें टीम में वापस आने के लिए शायद थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
इंग्लैंड की कंडीशन को समझने का मौका
नॉटिंघमशायर में शामिल होने के बाद किशन ने कहा था कि इससे उन्हें खुद को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। किशन ने कहा, "मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अपना पहला अनुभव प्राप्त करने के लिए बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे स्किल दिखाने का एक शानदार मौका होगा।"
उन्होंने कहा था, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं सबसे अच्छा क्रिकेटर बनूं और इंग्लैंड की कंडीशन में खेलने से मुझे वास्तव में नई स्किल सीखने में मदद मिलेगी। ट्रेंट ब्रिज एक ऐसा प्रसिद्ध मैदान है जो भारत और दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि मैं वहां खेलूंगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।