Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: ऋषभ पंत को अचानक क्या हुआ, खुद से ही करने लगे बातें, देखने वाले रह गए हैरान, देखें Video

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ पंत का एक अनोखा रूप सामने आया है। वह अचानक खुद से बाचचीत करते हुए नजर आए। 

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 23 Jun 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत विश्व क्रिकेट के अलग ही कैरेक्टर हैं। वह फनी हैं तो कॉन्ट्रोवर्शियल भी। वह सामने वाली टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं तो उनका मजाक भी बनाते हैं। वह अपनी टीम के खिलाड़ियों की टांग खिंचाई करने से भी नहीं चूकते। इस बार पंत ने कुछ अलग किया है। ये देख हर कोई हैरान है। हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पंत खुद से बात करते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडिंग्ले टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी है। कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने दिन की शुरुआत की थी। बायडर्न कार्स ने गिल को बोल्ड कर भारत का तीसरा विकेट गिराया और फिर पंत मैदान पर उतरे। हवा के कारण बल्लेबाजी आसान नहीं है और पंत को भी कुछ देर में ये बात समझ में आ गई।

    'क्या कर रहा है पंत'

    पंत की बल्लेबाजी का अंदाज तूफानी है। वह ज्यादा देर रुककर नहीं खेल सकते और इसलिए बीच-बीच में चहलकदमी करते हुए लंबे शॉट मारते हैं, लेकिन चौथे दिन पंत के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि लीड्स में चल रही हवा गेंद के मूवमेंट को प्रभावित कर रही है। ऐसे में पंत ने जो प्रयास किए वो नाकाम रहे। इसी को लेकर पंत खुद से बातचीत करते नजर आए।

    पंत ओवर के बीच में अपने आप से कह रहे थे, " तू ऐसा क्यों कर रहा है इसकी क्या जरूरत है। ठीक है। आ जाएगा तो सीधा लग जाएगा ना इस बॉल पर। ठीक है। क्या कर रहा पंत, हवा के खिलाफ जाकर नहीं खेलना है। कुछ भी शॉट खेल रहा है ऐसा नहीं करना है।"

    ये बताता कि पंत को जल्दी अहसास हो गया कि अभी का माहौल उनके स्वाभाविक खेल का नहीं है और उन्हें विकेट पर पैर जमा हालात के हिसाब से बल्लेबाजी करनी होगी और जब स्थिति आसान हो जाए तो वह अपने शॉट खेल सकते हैं। पंत ने इस बात को समझा और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह केएल राहुल का साथ दे रहे हैं।

    पहली पारी में जमाया शतक

    पंत ने पहली पारी में शतक जमाया था। उन्होंने 134 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में सातवां सैकड़ा था। इसी के साथ वह खेल के लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए थे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने टेस्ट में कुल छह शतक जमाए हैं। दूसरी पारी में भी पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।