Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'तू भंवरा से मिलल बाडू...', लंदन की गलियों में भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखे ईशान किशन, VIDEO ने मचाई धूम

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    वायरल वीडियो में ईशान किशन फुल मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो और एक डांस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक रिक्शे पर बैठकर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान किशन ने गुलाब जइसन खिलल बाडू तू भंवरा से मिलल बाडू गाने ठुमके लगाए।

    Hero Image
    लंदन की गलियों में भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखे ईशान किशन। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन इन दिनों इंग्लैंड में हैं। वह काउंटी चैंपियनशिप में नाटिंघमशायर का हिस्सा हैं। क्रिकेट क्लब ने दो मैच के लिए ईशान किशन के साथ करार किया है। ईशान किशन ने हाल ही में शानदार 87 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मैच के बाद ईशान किशन किशन को लंदन की गलियों में घूमते हुए देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में ईशान किशन फुल मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो और एक डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक रिक्शे पर बैठकर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशान किशन ने 'गुलाब जइसन खिलल बाडू, तू भंवरा से मिलल बाडू गाने ठुमके लगाए। अब उनका यह बिंदास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

    टीम इंडिया से बाहर हैं ईशान किशन

    बात दें कि ईशान किशन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। विस्फोटक बल्लेबाज ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 78 रन, 27 वनडे मैच में 933 रन और 32 टी20I मैच में कुल 796 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने यह कमाल किया था।

    सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक गंवा चुके थे किशन

    याद हो कि बीसीसीआई के निर्देशों के बावजूद घरेलू क्रिकेट से अनुपस्थित रहने के कारण ईशान किशन को 2023-2024 सत्र के लिए बीसीसीआई का कॉन्‍ट्रैक्‍ट नहीं मिला। इसके बाद 2025-25 के मौजूदा सीजन के लिए उन्‍हें सी कैटेगरी में रखा गया। वह इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में जगह नहीं बना पाए। ईशान किशन को व्‍हाइट बॉल का प्‍लेयर माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 13 गेंद और 54 रन..., इंग्‍लैंड में गरजा Ishan Kishan का बल्‍ला; तूफानी रहा डेब्‍यू