Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Wiaan Mulder Wife: वियान मुल्डर के ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के बाद उनकी वाइफ जस्टिन ने बटोरी सुर्खियां, PHOTOS वायरल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:24 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया। उनकी 367 रनों की शानदार पारी से ज्यादा चर्चा उनकी पत्नी जस्टिन मुल्डर की हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती और सादगी के चर्चे हैं। जस्टिन एक मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं जो अपनी स्टाइलिश अंदाज से लोगों को आकर्षित कर रही हैं।

    Hero Image
    Wiaan Mulder की वाइफ ने लूटी महफिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी।

    उनकी इस ऐतिहासिक पारी (367) ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। लेकिन जितनी चर्चा उनकी बल्लेबाजी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां उनकी पत्नी जस्टिन मुल्डर बटोर रही हैं।

    Wiaan Mulder की वाइफ ने लूटी महफिल

    दरअसल, वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 367 रन की पारी खेली। उनके पास मौका था कि वह 400 का आंकड़ा छुएं और इससे पार जाते हुए रिकॉर्ड बना दें। इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड की परवाह किए बिना पहली पारी 626 रन पर घोषित की। मुल्डर ने अपनी पारी में 334 गेंदों का सामना करते हुए 49 चौके और 4 छक्के मारे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके अलावा कोई भी टीम का बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका। वियान की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया। लेकिन सभी की निगाहें तब जमीं जब फैंस की नजरें उनकी पत्नी जस्टिन की खूबसूरत तस्वीरों पर पड़ीं।

    इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जस्टिन की फोटोज वायरल होने लगीं। स्टाइलिश लुक, सादगी और मुस्कान के साथ उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आइए जानते हैं कौन हैं वियान मुल्डर की वाइफ जस्टिन मुल्डर?

    यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder Net Worth: तिहरा शतक जड़ने वाले वियान मुल्डर की नेटवर्थ कितनी? जानें कहां-कहां से होती है कमाई

    Wiaan Mulder की वाइफ हैं जस्टिन मुल्डर

    जस्टिन मुल्डर पेशे से मॉडल और फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिटनेस-लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट शेयर करती हैं। वियान और जस्टिन की शादी कुछ साल पहले हुई थी और तब से यह जोड़ी फैंस के बीच एक परफेक्ट कपल मानी जाती है।

    वियान के तिहरे शतक के बाद फैंस का रिएक्शन

    जैसे ही वियान मुल्डर की पारी का वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही फैंस ने जस्टिन की तस्वीरों पर कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें 'गॉर्जियस वाइफ ऑफ सुपरस्टार' कहा, तो किसी ने लिखा, 'मुल्डर ने मैदान में धमाल मचाया और जस्टिन ने सोशल मीडिया पर।'

    यह भी पढ़ें: ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने कुर्बान कर दिया बड़ा मौका, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नहीं आई आंच, कप्तान हो तो ऐसा