Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने कुर्बान कर दिया बड़ा मौका, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नहीं आई आंच, कप्तान हो तो ऐसा

    टेस्ट में लंबे समय से ब्रायन लारा के एक पारी में 400 रनों के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है। साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर के पास मौका था कि वह इस मुकाम को अपने नाम करें और एक नया रिकॉर्ड बना दें। हालांकि इस खिलाड़ी ने टीम हित को चुना और मौका गंवा दिया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 07 Jul 2025 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली रिकॉर्ड पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 का आंकड़ा छुआ है। जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर के पास लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड की परवाह न करते हुए टीम हित को ध्यान में रखा और ये सुनहरा मौका गंवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्डर को इस मैच में टीम की कप्तानी का मौका मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केशव महाराज को टीम की कमान मिली थी। वह दूसरे मैच में चोटिल हो गए जिसके बाद मुल्डर को कप्तानी मिली। अपने कप्तानी डेब्यू में उन्होंने रिकॉर्ड पारी खेल डाली।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG 3rd Test: लीड्स में मिली हार से बौखलाया इंग्‍लैंड, इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल

    मुल्डर ने कुर्बान कर दिया रिकॉर्ड

    साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी मैच के दूसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 626 रनों पर घोषित कर दी। मुल्डर के पास मौका था कि वह 400 का आंकड़ा छुएं और इससे पार जाते हुए रिकॉर्ड बना दें। इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड की परवाह नहीं की और जब 367 रनों पर खेल रहे थे तभी पहली पारी घोषित कर दी। वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे कुछ ही समय में 400 के पार जा सकते थे। उनके पास समय भी था। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और पारी टीम को ध्यान में रखते हुए पारी घोषित कर दी।

    मुल्डर ने अपनी पारी में 334 गेंदों का सामना किया जिसमें 49 चौके और चार छक्के मारे। उनके अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज शतक नहीं बना सका। डेविड बेडिंघम ने 101 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। लुहान डी प्रीटोरियस ने 87 गेंदों पर 78 रन बनाए।

    इसलिए घोषित की पारी

    मुल्डर चाहते तो आराम से खेल सकते थे और रिकॉर्ड बना सकते थे। हालांकि, उन्होंने टीम के बारे में सोचा। समय पर पारी घोषित करने से उनकी टीम के पास जिम्बाब्वे को दो पारियों में जल्दी आउट करने का मौका होगा। जिम्बाब्वे की टीम कमजोर है और इस विशाल स्कोर के सामने उसका बिखर जाना तय है। साउथ अफ्रीका के पास जिम्बाब्वे को पारी से मात देने का मौका है।

    यह भी पढ़ें- SL Vs BAN 2025: 24 साल के युवा का डेब्यू, 1 साल बाद धुरंधरों की वापसी; टी20I सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान