IND vs ENG 3rd Test: लीड्स में मिली हार से बौखलाया इंग्लैंड, इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल
IND vs ENG 3rd Test इंग्लैंड ने भारत के विरुद्ध गुरुवार से लार्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया। सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

बर्मिंघम, प्रेट्र: इंग्लैंड ने भारत के विरुद्ध गुरुवार से लार्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया। सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इससे भारत ने पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
Welcome, Gus 🤝
We’ve made one addition to our Test squad for Lord’s 🏡
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत, 20-24 जून 2025, हेडिंग्ले, लीड्स - इंग्लैंड जीता
- दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत, 2-6 जुलाई 2025, एजबेस्टन, बर्मिंघम - भारत जीता
- तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत, 10-14 जुलाई 2025, लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत, 23-27 जुलाई 2025, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत, 31 जुलाई-4 अगस्त 2025, किआ ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें: ऐसे ही ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचे आकाश: पिता-भाई को खोया, बहन को कैंसर; भावुक कर देगी एजबेस्टन के स्टार की कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।