Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL Vs BAN 2025: 24 साल के युवा का डेब्यू, 1 साल बाद धुरंधरों की वापसी; टी20I सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान

    श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। चरिथ असलंका को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में दासुन शनाका और चमीका करुणारत्ने की वापसी हुई है वहीं युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे और तेज गेंदबाज ईशन मलिंगा को भी मौका मिला है। यह सीरीज 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    SL Vs BAN T20I: श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL Vs BAN T20I Series 2025: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

    यह सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी और इसे 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे। इस सीरीज में चरिथ असलंका को कप्तान बनाया गया है।

    SL Vs BAN T20I: श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम का एलान

    दरअसल, श्रीलंका की टीम (SL vs BAN T20I) में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं। पिछली टी20 सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई थी, जिसे श्रीलंका ने 2-1 से गंवाया था। इस बार टीम में ऑलराउंडर दासुन शनाका की वापसी हुई है, जो करीब एक साल बाद टीम में लौटे हैं। उन्होंने पिछली बार जुलाई 2024 में भारत के खिलाफ मैच खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमीका करुणारत्ने की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2023 में इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए किया था। वहीं युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे को भी टीम में शामिल किया गया है। अब तक सिर्फ चार टी20 मैच खेलने वाले वेल्लालगे इस सीरीज में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

    टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज तेज गेंदबाज ईशन मलिंगा का चयन है, जिन्हें पहली बार श्रीलंका टी20 टीम में जगह दी गई है। मलिंगा ने इस साल अपना वनडे डेब्यू किया था और आईपीएल और एसए20 लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: SL Vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टी20I टीम घोषित, पूर्व कप्तान को ही नहीं मिली जगह

    SL Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम इस प्रकार-

    चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमीका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशन मलिंगा।

    SL VS BAN 2025: श्रीलंका-बांग्लादेश टी20I सीरीज का शेड्यूल

    • 10 जुलाई: पहला टी20, पल्लेकेले
    • 13 जुलाई: दूसरा टी20, दांबुला
    • 16 जुलाई: तीसरा टी20, कोलंबो

    यह भी पढ़ें: SL Vs BAN 2nd ODI Live Streaming: फ्री में कब-कहां देखें श्रीलंका-बांग्लादेश का लाइव मैच?