Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL Vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टी20I टीम घोषित, पूर्व कप्तान को ही नहीं मिली जगह

    बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। नजमुल हसन शांतो को टीम में शामिल नहीं किया गया जबकि नईम शेख और तस्कीन अहमद की वापसी हुई। तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 जुलाई को कैंडी में शुरू होगी। लिटन दास को कप्तानी सौंपी गई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    नजमुल हसन शांतो को टी20I टीम से किया गया बाहर। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। दिलचस्प बात यह है कि पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो को टीम से बाहर रखा गया है। लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल की शुरुआत में टी20 कप्तानी से हटने वाले शांतो, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के हालिया दौरों के लिए टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने यूएई के खिलाफ केवल एक मैच खेला और पाकिस्तान सीरीज में नहीं खेले। हाल के महीनों में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने फॉर्म के लिए संघर्ष किया है। शायद यही वजह है कि वह टीम से बाहर हैं।

    नईम शेख की हुई वापसी

    घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज नईम शेख को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की भी टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज नाहिद राणा, हसन महमूद और खालिद अहमद को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

    तस्कीन अहमद को मिली जगह

    चोट के कारण हाल के दौरों से बाहर रहने वाले तस्कीन अहमद को टीम में वापस बुलाया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को तनवीर इस्लाम पर तरजीह दी गई है, जिन्हें मई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।

    लिटन दास इस टीम की अगुआई करेंगे। टीम में ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज और शाक महेदी हसन के अलावा नियमित खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब भी शामिल हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई को कैंडी में होगी, दूसरा मैच 13 जुलाई को दांबुला में होगा। अंतिम मैच 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।

    बांग्लादेश की टी20I टीम-

    लिटन दास (कप्तान), तंजीद तमीम, परवेज एमोन, नईम शेख, तौहीद हृदय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।