Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wiaan Mulder Net Worth: तिहरा शतक जड़ने वाले वियान मुल्डर की नेटवर्थ कितनी? जानें कहां-कहां से होती है कमाई

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:48 AM (IST)

    Wiaan Mulder Records साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर इन दिनों चर्चा में हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाए लेकिन पारी 626 रन पर घोषित कर दी। उनके पास ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। बता दें कि वियान मुल्डर का जन्म 19 फरवरी 1998 को हुआ था। वह एक ऑलराउंडर हैं। आज जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

    Hero Image
    Wiaan Mulder Net Worth: कितनी हैं वियान की नेटवर्थ?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder Biography) की चर्चा इन दिनों चरम पर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 367 रन की पारी खेलकर खूब महफिल लूटी, लेकिन टीम की पारी को 626 रन पर घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस अंदाज में वियान बल्लेबाजी कर रहे थे उससे ये लग रहा था कि वह कुछ ही समय में 400 रन के पार जा सकते थे और उनके पास मौका था ब्रायन लारा (Brian Lara) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का, लेकिन पहली पारी को घोषित करने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके।

    अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के ही नाम है, जिन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी। ऐसे में आज जानते हैं वियान मुल्डर की नेटवर्थ के बारे में।

    कौन हैं वियान मुल्डर? (Who is Wiaan Mulder)

    वियान मुल्डर का जन्म दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 19 फरवरी 1998 को हुआ था। उनका पूरा नाम पीटर विलेम एंड्रियन मुल्डर हैं और उनका निकनेम द साइंटिस्ट हैं। पेशे से वो एक शानदार ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वो 2017 से राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे हैं।

    22 अक्टूबर 2017 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। वहीं 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू और 2021 में टी20 डेब्यू किया, लेकिन अभी भी उनका टीम का नियमित सदस्य बनना बाकी था, जो शायद अब हो जाएगा। वो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने कुर्बान कर दिया बड़ा मौका, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नहीं आई आंच, कप्तान हो तो ऐसा

    Wiaan Mulder Personal Details

    • पूरा नाम- पीटर विलेम एंड्रियन मुल्डर
    • जन्मदिन- 19 फरवरी 1998
    • उम्र- 27 साल
    • कहां जन्म हुआ- जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका
    • हाईट- 6'1
    • पढ़ाई- हाई स्कूल ग्रेजुएट
    • माता-पिता-पीटर मुल्डर/ एंड्री मुल्डर
    • भाई-जुआन (छोटा भाई)
    • गर्लफ्रेंड- जस्टिन पैगे मुल्डर (2016-22 तक)
    • वाइफ- जस्टिन पैगे मुल्डर (11 अक्टूबर 2022 को शादी)
    • पसंदीदा क्रिकेटर- एबी डिविलियर्स

    Wiaan Mulder Cricket Career

    • टेस्ट- 20 मैच खेलते हुए-786 रन और 35 विकेट लिए हैं।
    • वनडे- 25 मैच खेलते हुए 276रन और 22 विकेट लिए हैं।
    • टी20I- 11 मैच खेलते हुए 105 रन और 8 विकेट लिए हैं।
    • फर्स्ट क्लास- 87 मैच खेलते हुए 4540 रन और 201 विकेट लिए हैं।
    • लिस्ट-ए- 88 मैच खेलते हुए 2072 रन और 93 विकेट लिए हैं।
    • टी20- 129 मैच खेलते हुए 2181 रन और 67 विकेट लिए हैं।

    Wiaan Mulder Net Worth: कितनी हैं वियान की नेटवर्थ?

    वियान मुल्डर की नेटवर्थ (Wiaan Mulder Net Worth in Indian Rupees) करीब 1.5 मिलियन डॉलर हैं, जो कि इंडियन करेंसी में 12.5 करोड़ रुपये हैं। उनकी कमाई का जरिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स है।

    यह भी पढ़ें: ZIM vs SA 2nd: Wiann Mulder ने तोड़ा ब्रायन लारा का टेस्‍ट रिकॉर्ड, कप्‍तानी डेब्‍यू में बनाए कई कीर्तिमान

    वियान मुल्डर के बारे में कुछ फैक्ट्स

    • वियान मुल्डर का बचपन से क्रिकेट के खेल में रही रुचि। रगबी और क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए वियान।
    • 7 साल की उम्र में जब वियान का हाथ साइकिल चलाते वक्त टूट गया था। जब आर्मकास्ट हटा दिया गया, तो वह क्रिकेट मैच खेलने चला गए। उनके पिता ने उन्हें खेलते देखा, उनके खेल के प्रति जुनून देखकर वह प्रभावित हुए और क्रिकेट खेलने के उनके सपने का समर्थन करने का फैसला किया।
    • उनके पिता ने घर के पीछे उनके लिए एक पिच बनाई, जहां उन्होंने बॉलिंग मशीन और फ्लडलाइस भी लगवाई, ताकि वियान जब टाइम हो तब प्रैक्टिस कर सकें।
    • वियान मुल्डर के पिता ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से लेवल-1 कोचिंग कोर्स किया ताकि वे अपने बेटों को तकनीकी सहायता दे सकें।
    • स्कूल में मुल्डर क्रिकेट और रग्बी दोनों टीमों के कप्तान बने, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही करियर के रूप में चुना। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला, लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और जल्द ही टीम से बाहर कर दिए गए।
    • आईपीएल 2025 की नीलामी में वे 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए। बाद में वे SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) टीम में इंग्लिश गेंदबाज़ ब्राइडन कार्स की जगह 75 लाख में शामिल किए गए।
    • जनवरी 2025 में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका पहला इंटरनेशनल करियर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अच्छा नहीं रहा।
    • उनकी पत्नी जस्टिन पैगे मुल्डर एक ऑनलाइन काउंसलिंग सर्विस (JW Counselling) चलाती हैं, जहाँ वे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह देती हैं।