Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SA 2nd: Wiann Mulder ने तोड़ा ब्रायन लारा का टेस्‍ट रिकॉर्ड, कप्‍तानी डेब्‍यू में बनाए कई कीर्तिमान

    जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी। कप्‍तान वियान मुल्‍डर 367 रन और काइल वेर्रेने 42 रन बनाकर नाबाद रहे। वियान मुल्‍डर के पास ब्रायन लारा का टेस्‍ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्‍छा मौका था। हालांकि उन्‍होंने लारा के कई अन्‍य रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    वियान मुल्‍डर 367 रन बनाकर नाबाद रहे। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी। कप्‍तान वियान मुल्‍डर 367 रन और काइल वेर्रेने 42 रन बनाकर नाबाद रहे। वियान मुल्‍डर के पास ब्रायन लारा का टेस्‍ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। हालांकि, वह इससे चूक गए। इसके बाद भी मुल्‍डन ने लारा के अन्‍य रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियान मुल्डर ने सबसे तेज टेस्ट 350 का स्कोर बनाया। इससे लिए उन्‍होंने मात्र 324 गेंदों का सहारा लिया। इसके साथ ही उन्‍होंने ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन जैसे दिग्‍गज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वियान ने अपनी इस पारी के दौरान 49 चौकों के साथ ही 4 छक्‍के भी लगाए।

    टेस्‍ट में सबसे तेज 350 रन

    • 324 गेंद: वियान मुल्ड बनाम जिम्‍बाब्‍वे, 2025
    • 402 गेंद: मैथ्यू हेडन बनाम जिम्‍बाब्‍वे, 2003
    • 494 गेंद: ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड, 2004
    • 510 गेंद: ब्रायन लारा बनाम इंग्लैंड, 1994
    • 534 गेंद: महेला जयवर्धने बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
    • 557 गेंद: गैरी सोबर्स बनाम पाकिस्‍तान, 1958

    विदेशी टेस्ट मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

    • 367*: वियान मुल्डर (SA) बनाम जिम्‍बाब्‍वे, बुलावायो, 2025
    • 337: हनीफ मोहम्मद (PAK) बनाम वेस्‍टइंडीज, बारबाडोस, 1958
    • 336*: वैली हैमंड (ENG) बनाम न्‍यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
    • 334*: मार्क टेलर (AUS) बनाम पाकिस्‍तान, पेशावर, 1998
    • 334: सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम इंग्‍लैंड, हेडिंग्ले, 1930

    लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था

    वियान मुल्‍डर टेस्‍ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 334 गेंदों पर 367* रन बनाए। इस लिस्‍ट में टॉप पर वेस्‍टइंडीज के ब्रायन लारा है। लारा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर मैथ्‍यू हेडन है। वहीं तीसरे पर ब्रायन लारा और चौथे पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने काबिज हैं। वियान के पास आज लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था।

    टेस्‍ट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा रन

    • ब्रायन लारा: 400*
    • मैथ्‍यू हेडन: 380
    • ब्रायन लारा: 375
    • महेला जयवर्धने: 374
    • वियान मुल्‍डर: 367*

    ये भी पढ़ें: शुभमन गिल जो ना कर सके Wiaan Mulder ने किया वह कारनामा, पर नहीं तोड़ पाए सहवाग का रिकॉर्ड