Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल जो ना कर सके Wiaan Mulder ने किया वह कारनामा, पर नहीं तोड़ पाए सहवाग का रिकॉर्ड

    ZIM vs SA 2nd Test दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने सोमवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट कप्तानी डेब्‍यू में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुल्डर ने पहले ही दिन टेस्ट कप्तानी डेब्‍यू पर किसी प्‍लेयर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ दिया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    वियान मुल्‍डर ने जड़ा तिहरा शतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने सोमवार को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट कप्तानी डेब्‍यू में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

    मुल्डर ने पहले ही दिन टेस्ट कप्तानी डेब्‍यू पर किसी प्‍लेयर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ दिया है। ग्राहम ने 1969 में क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में 239 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन बनाए थे 264 रन

    पहले दिन स्‍टंप तक मुल्‍डर ने नाबाद 264 रन बनाए थे। आज उन्‍होंने सबसे पहले 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रीम स्मिथ के 277 रन को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाया। मुल्डर ने 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। यह टेस्‍ट में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक है। वह वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

    सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड

    भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज टेस्ट 300 रन का रिकॉर्ड बनाया था। उन्‍होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहार शतक ठोक दिया था। मुल्डर ने पिछले साल मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक के 310 गेंदों में बनाए गए तिहरे शतक को पीछे छोड़ दिया है। मुल्डर अब हाशिम अमला के बाद प्रोटियाज के लिए टेस्ट तिहरा शतक दर्ज करने वाले दूसरे प्‍लेयर बन गए हैं।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 रन

    • 278 बॉल: वीरेंद्र सहवाग बनाम साउथ अफ्रीका
    • 297 बॉल: वियान मुल्डर बनाम जिम्‍बाब्‍वे
    • 310 बॉल: हैरी ब्रूक बनाम पाकिस्‍तान
    • 362 बॉल: मैथ्यू हेडन बनाम जिम्‍बाब्‍वे
    • 364 बॉल: वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्‍तान

    ये भी पढ़ें: MS Dhoni Net Worth: 44 साल के हुए 'कैप्‍टन कूल', कार-बाइक के हैं शौकीन, नेटवर्थ जानकर आपको नहीं होगा यकीन

    300 रन बनाने वाले सबसे युवा कप्तान

    भारत के 25 साल के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस सप्ताह एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, वहीं मुल्डर ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए तिहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए। 27 साल और 138 दिन की उम्र में मुल्डर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन को पीछे छोड़ दिया। बॉब 1964 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: ऐसे ही ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचे आकाश: पिता-भाई को खोया, बहन को कैंसर; भावुक कर देगी एजबेस्‍टन के स्‍टार की कहानी