Cricket में क्यों बल्लेबाज को बैटर कहा जाने लगा? अचानक लगाई गई थी रोक; क्या आप जानते हैं वजह?
क्रिकेट में बैट्समैन शब्द को बदलकर बैटर करने का फैसला मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने 2021 में लिया था। इसका मुख्य उद्देश्य खेल में लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा देना था। बैट्समैन शब्द में मैन जुड़ा होने के कारण यह पुरुष खिलाड़ियों को दर्शाता है। MCC का मानना है कि क्रिकेट सभी के लिए है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलते स्वभाव को दर्शाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इस खेल में पासा कभी भी पलट जाता है। जब तक जीत ना मिल जाए तब तक मैच जीतने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए होता है। इस खेल के ऐसे कई नियम हैं, जिनमें बदलते समय के साथ बदलाव देखने को मिला है।
जैसे कि 'बैट्समैन' (batsman) शब्द, जिसे बदलकर 'बैटर' (batter) करने का फैसला लिया गया था। ये फैसला 4 साल पहले यानी 2021 में लिया गया। ऐसे में आज जानते हैं अब क्यों बैट्समैन को बैटर कहा जाता है?
क्यों Cricket में बैट्समैन को बैटर कहा जाने लगा?
- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस खेल में लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट के नियमों में बदलाव किया। उन्होंने ये बदलाव किया कि बैट्समैन या बैट्सवुमन की जगह पर जेंडर न्यूट्रल शब्द बैटर इस्तेमाल किया जाए।
- 'बैट्समैन' शब्द में 'मैन' जुड़ा होने के कारण यह पुरुष खिलाड़ियों को दर्शाता है, जबकि 'बॉलर' (bowler), 'फील्डर' (fielder) और 'विकेटकीपर' (wicketkeeper) जैसे शब्द स्वाभाविक रूप से लैंगिक रूप से तटस्थ हैं।
- बता दें कि MCC ने 22 सितंबर 2021 को घोषणा की थी कि 'बैट्समैन' या 'बैट्समैन' की जगह लैंगिक-तटस्थ शब्द 'बैटर' का इस्तेमाल किया जाएगा। 2017 में ही बैट्समैन शब्द जारी रखा गया था, लेकिन लंबे समय से विचार के बाद ही ये फैसला लिया गया।
- 2021 में जब ये नियम में बदलाव हुआ था तब MCC के असिस्टेंट सेक्रेट्री (क्रिकेट ऑपरेशंस) जेमी कॉक्स ने कहा था कि MCC क्रिकेट को सभी के लिए एक मानता है और यह कदम आधुनिक समय में खेल के बदलते स्वाभाव को पहचानता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।