IND vs ENG 2nd Test LIVE Streaming: सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी शुभमन ब्रिगेड, फ्री में कहां देखें दूसरा टेस्ट?
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 2 जुलाई से एजबेस्टन बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार मिली थी। अब टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। आइए जानते हैं फैंस कहां इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 2nd Test Live Streaming: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रौंदकर जोरदार वापसी करने पर हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Anderson-Tendulkar Trophy) खेली जा रही है, जिसके पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
अब दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे इस मैच को फ्री में देख सकते हैं।
IND vs ENG 2nd Test LIVE Streaming Details
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई, बुधवार को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Preview: बर्मिंघम में वापसी को तैयार भारत, इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मुकाबले से जुड़ी खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।
IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
IND vs ENG: भारतीय टीम इस प्रकार
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।