IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले गिल ने बल्लेबाजों को याद दिलाई जिम्मेदारी, इस कमी को दूर करने के लिए जारी कर दिया फरमान
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम के बल्लेबाजों को चेताया है और कहा है कि टॉप ऑर्डर को ज्यादा जिम्मेदारी लेकर बैटिंग करनी होगी। भारत को हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार मिली थी। दूसरे मैच में उसे जीत की सख्त जरूरत है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को चेताया है। उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। गिल ने ये बात टीम के निचले क्रम की विफलता के बाद कही है।
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर ने दमदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन निचले क्रम ने निराश किया था जिससे टीम उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां तक उसे जाना चाहिए था। इसी को लेकर गिल ने अपने बल्लेबाजों से कहा है कि वह और ज्यादा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करें।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया होटल में कैद, होटल से बाहर जाने की मनाही, पुलिस ने डाला डेरा
बल्लेबाजों को करनी होगी भरपाई
गिल ने इस बात को माना है कि टीम के पुछल्ले बल्लेबाज पहले मैच में फेल हुए थे और वह वो काम नहीं कर पाए थे जो बाकी टीमों के पुछल्ले बल्लेबाज टेस्ट में करते हैं। गिल ने कहा कि उन्होंने इस बात को माना है और टॉप ऑर्डर से इसकी भरपाई करने की बात कही है। गिल ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये वो चीज है जिसके बारे में हम हमेशा बात करते हैं, खासकर हमारी बैटिंग की गहराई को लेकर कि हमारा निचला क्रम उस तरह से योगदान नहीं दे पाता जिस तरह से बाकी टीमों का करता है। लेकिन हमें दूसरी साइड भी देखनी होगी। मैं 147 पर बल्लेबाजी कर रहा था और आसानी से 50 रन और जोड़ सकता था।"
गिल ने कहा, "अगर आपको मारने के लिए अच्छी गेंद मिलती है तो ठीक है। लेकिन एक बार जब आप सेट हो जाते हैं और आपकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं रहती है तो टॉप ऑर्डर कुछ ज्यादा जिम्मेदारी ले सकता है।"
टीम में हो सकते हैं बदलाव
टीम इंडिया दूसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। शार्दुल ठाकुर को पहले मैच में मौका मिला था। दूसरे मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है। ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह आकाशदीप का खेलना पक्का माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।