Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया होटल में कैद, बाहर जाने की मनाही, पुलिस ने डाला डेरा

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:55 PM (IST)

    भारतीय और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जान है जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को होटल में कैद होने को मजबूर कर दिया गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ को बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

    Hero Image
    टीम इंडिया दूसरे मैच से पहले होटल में कैद

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से एजबेस्टन टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले टीम इंडिया अपने होटल में कैद हो गई है। टीम का होटल से बाहर जाना मना हो गया है। टीम इंडिया बर्मिंघम में हयात होटल में रुकी है और खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी होटल से बाहर जाने की मनाही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने होटल में डेरा डाल दिया है क्योंकि वहां एक संदिग्ध पैकेज मिला है। पुलिस ने आम लोगों को इससे दूर रहने को कहा है। पुलिस ने होटल को अपने कब्जे में ले लिया है।

    यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया अंतिम फैसला, जानिए क्या कहा

    सुरक्षा के लिहाज से लिया गया फैसला

    संदिग्ध पैकेज मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से टीम इंडिया को होटल में कैद रहने को कहा गया ताकि कोई अनहोनी न हो। भारतीय टीम को कल मैच खेलना है। इसे देखते हुए ये अहम कदम है जिसे लेकर चिंता होना लाजमी है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था और तब तक कोई दिक्कत नहीं थी।

    बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा, "सेंटेनरी स्क्वायर के पास हमने एक कोने को कब्जे में ले लिया है। हम संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। हमें दिन में तीन बजे के करीब एलर्ट मिला था। सुरक्षा को देखते हुए कुछ बिल्डिंगों को हमने खाली करा दिया है।"

    एजबेस्टन में क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन वैक्लपिक के बाद जब टीमें वापस होटल में आईं तो उन्हें इस बात की जानकारी दे दी गई थी।

    मिल गई राहत

    सुरक्षा ईकाई और राज्य पुलिस ने आधे घंटे स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जब टीम इंडिया के होटल और आसपास के इलाके में हालात बेहतर होने के बाद भारतीय टीम को बाहर जाने की इजाजत दे दी गई।

    यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने किया अनोखा डेब्यू, 'The One' में खोलेंगे अपने जीवन का हर राज