शिखर धवन ने किया अनोखा डेब्यू, 'The One' में खोलेंगे अपने जीवन का हर राज
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की है जिसमें अपने जीवन के कई पहेलूओं को छुआ है। धवन ने इस किताब का नाम द वन रखा है। धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। धवन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धव ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब वह एक नई फील्ड में कदम रखने वाले हैं। शिखर धवन ने एक अनोखा डेब्यू कर लिया है। धवन अब एक लेखक के तौर पर अपना नया करियर शुरू कर चुके हैं। धवन ने अपने जीवन की पहली खिताब लिखी है जो उनकी ही बायोग्राफी है।
धवन ने ऑटोबायोग्राफी लॉन्च कर दी है जिसका नाम है 'द वन'। धवन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की जानकारी दी है। इस किताब में उन्होंने अपने जीवन के कई पहेलूओं को छुआ है। धवन ने अपनी किताब का एलान बहुत ही भावुक मैसेज के साथ किया। उन्होंने लिखा, "हर कोई हाईलाइट्स नहीं बनाता। हर किसी का नुकसान स्कोरबोर्ड पर नहीं दिखता। 'द वन' कहानी है सीखने और फिर उसे दोबारा भूल जाने के बाद दोबारा खड़े होने की। ये दिल से है।"
यह भी पढ़ें- Nathan Lyon ने अपने संन्यास पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'भारत में अपनी अधूरी इच्छा पूरी करना चाहता हूं'
धवन का सफर
'द वन' धवन के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है जिसमें उनका दिल्ली में गुजारा गया बचपन, भारतीय टीम की जर्सी पहने के सपने से लेकर भारत के सबसे निरंतर ओपनर बनने का हर एक पल कैद है। इस किताब में धवन की क्रिकेट में हासिल की गईं उपलब्धियों तो शामिल हैं ही। किताब की असली ताकत उन पलों का शामिल करना है जो किसी ने नोटिस नहीं किए जिसमें अपने आप से लड़ाई, चोटों का भावनात्मक प्रहार, निजी तौर पर अपने आप को नए सिरे से खोजना और शांति से की गई वापसी शामिल है।
इस किताब में धवन की पुरी जिंदगी, उनके करियर की ऊंचाइयां, निजी संघर्ष, लीडरशिप रोल और आंतरिक परेशानियां शामिल हैं जिन्होंने धवन को यहां तक पहुंचाया। ये किताब सपन देखेने, रास्ते में गिरने, सीखने और दोबार उठ खड़े होने की कहानी है।
ऐसा रहा है करियर
धवन ने भारत के लिए 167 वनडे मैच खेले जिनमें 6793 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.1 का रहा जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे। टेस्ट में धवन ने 34 मैचों में 40.6 की औसत से 2315 रन बनाए। टेस्ट में धवन के बल्ले से सात शतक और पांच अर्धशतक निकले। टी20 में धवन ने भारत के लिए 68 मैच खेले जिनमें 1759 रन बनाए। ये रन उन्होंने 11 अर्धशतकों की मदद से बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।