Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nathan Lyon ने अपने संन्‍यास पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, कहा- 'भारत में अपनी अधूरी इच्‍छा पूरी करना चाहता हूं'

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने आखिरकार अपने टेस्‍ट संन्‍यास पर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लेने से पहले वो भारत और इंग्‍लैंड में सीरीज जीतना चाहते हैं। 37 साल के लियोन का भारत के खिलाफ टेस्‍ट रिकॉर्ड शानदार हैं लेकिन वो कभी भारत में सीरीज जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा नहीं रहे। जानें लियोन ने क्‍या कहा।

    Hero Image
    नाथन लियोन ने कहा कि अभी संन्‍यास का इरादा नहीं

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने अपने संन्‍यास पर चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि वो विदाई से पहले भारत और इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज जीतना चाहते हैं। 37 साल के लियोन ने अब तक 138 टेस्‍ट में 556 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अब तक 32 टेस्‍ट में 130 विकेट झटके, लेकिन वो कभी भारत में सीरीज जीतने वाली कंगारू टीम के सदस्‍य नहीं रहे। ऑस्‍ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद भारत में सीरीज नहीं जीती है।

    नाथन लियोन ने क्‍या कहा

    मैंने हमेशा कहा कि मैं भारत में जीतना चाहता हूं। मैं इंग्‍लैंड में जीतना चाहता हूं। हमें कुछ सालों में ऐसा करने के मौके मिलेंगे। मगर हमारा ध्‍यान इस समय एक टेस्‍ट पर रहता है। हम सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वेस्‍टइंडीज में अपनी सभी चीजें सही करें। आने वाले समय में एशेज सीरीज है। फिर मैं एक और डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जरूर खेलना चाहूंगा।

    लियोन ने मशाल कैरी को सौंपी

    नाथन लियोन ने एलेक्‍स कैरी को मशाल सौंपी, जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज को पहले टेस्‍ट में मात देने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में टीम सांग गाया। याद हो कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 159 रन के विशाल अंतर से मात दी।

    यह भी पढ़ें: Nathan Lyon का टेस्‍ट क्रिकेट में बजा डंका, एशियाई सरजमीं पर ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले विदेशी गेंदबाज

    याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम प्रत्‍येक जीत के बाद 'अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस' गीत गाती है। इस परंपरा की शुरुआत रॉड मार्श ने की थी। नाथन लियोन को यह जिम्‍मेदारी पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज माइक हसी ने सौंपी थी।

    संन्‍यास का कोई इरादा नहीं

    बता दें कि नाथन लियोन ने 125 मैचों में 67 जीत में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का गीत गाया। उन्‍होंने कहा, 'मुझे टीम सांग का नेतृत्‍व करने पर गर्व है। मैंने 12 साल तक यह काम किया, जो कि मेरे करियर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है। इसका बिलकुल यह मतलब नहीं कि मैं जल्‍द संन्‍यास लेने वाला हूं। यह टीम माहौल के बारे में है।'

    ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच बुधवार से दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होगा। कंगारू टीम ने पहला टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसकी कोशिश लगातार दूसरा टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने की होगी।

    यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से बर्दाश्त नहीं हो रही WTC Final की हार, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को बाहर करने की उठने लगी मांग