जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया अंतिम फैसला, जानिए क्या कहा
पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच में जीत हासिल करने पर हैं। एजबेस्टन में ये मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। इस मैच में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं। कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह के खेलने पर दिया अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने को तैयार और एजबेस्टन में इंग्लैंड को चुनौती से पार पाने के लिए उसने अपनी कमर कस ली है। इस मैच में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर लगातार बातें हो रही हैं और ये तय है कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे। इसलिए उनके दूसरे मैच खेलने पर संशय जताया जा रहा है।
बुमराह दूसरा मैच खेलेंगे या नहीं इस लेकर शुभमन गिल ने एक दिन पहले हवा साफ कर दी है। गिल ने बताया है कि बुमराह दूसरे मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। उनका न खेलना और खेलना काफी अंतर पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने किया अनोखा डेब्यू, 'The One' में खोलेंगे अपने जीवन का हर राज
गिल ने बताई सच्चाई
मैच से पहले मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने बताया है कि बुमराह उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, "बुमराह निश्चित तौर पर उपलब्ध हैं। हमें उनका वर्कलोड मैनेजमेंट देखना होगा। आज नेट्स पर हम अपना अंतिम संयोजन देखेंगे।"
गिल ने कहा कि अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी कमी खलेगी। उन्होंने कहा, "इस सीरीज से पहले हम जानते थे कि बुमराह तीन मैचों की लिए ही उपलब्ध हैं। लेकिन हमें इसे सुलझा लिया है। निश्चित तौर पर हम उन्हें मिस करेंगे। लेकिन हमारे अपने प्लान हैं।"
प्रेक्टिस में दिखा अलग नजारा
हालांकि, कल हुए नेट सेशन को देखा जाए तो आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ज्यादा गेंदबाजी की थी। ये तीनों काफी देर तक गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। वहीं बुमराह नेट्स पर इन तीनों की देख रहे थे जिससे ये ये लग रहा था कि बुमराह दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह आकाशदीप को जगह मिलेगी। बुमराह अब खेलते हैं या नहीं ये तो मैच वाले दिन पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।