Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2026 Auction: कौन हैं सलिल अरोरा? 39 गेंदों में जड़ा शतक, ऑक्‍शन में चमकेगी किस्‍मत

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:33 PM (IST)

    पंजाब के बल्लेबाज सलिल अरोरा ने शुक्रवार को पुणे के डीवाई पाटिल अकादमी में झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में शतक लगाया। अरोरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    सलिल अरोरा ने की कमाल की बल्‍लेबाजी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के बल्लेबाज सलिल अरोरा ने शुक्रवार को पुणे के डीवाई पाटिल अकादमी में झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में कमाल की बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। ऐसे में उन्‍होंने मंगलवार को होने वाले ऑक्‍शन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरोरा ने सुशांत मिश्रा पर विशेष रूप से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर पंजाब को 235-6 पर पहुंचाया। अरोरा ने 45 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 9 चौकों के साथ ही 11 छक्‍के भी लगाए।

    16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल का मिनी ऑक्‍शन होना है। ऐसे में कई फ्रेंचाइजी इस युवा बल्‍लेबाज पर भारी बोली लगा सकती हैं। इस विकेटकीपर बल्‍लेबाज का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। कोलकाता नाइट राइडर्स को एक भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज की तलाश है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती है।

    कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे ज्‍यादा पर्स के साथ ऑक्‍शन में उतरेगी। टीम ने ज्‍यादातर प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है। उन्होंने अपने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज से भी नाता तोड़ लिया है और अब उनके पास विकेटकीपर के तौर पर कोई विकल्प नहीं बचा है। ओपनर्स के साथ-साथ उन्हें ऐसे बल्लेबाजों की भी जरूरत है जो उनके बल्लेबाजी क्रम को मजबूत कर सकें। ऐसे में सलिल टीम के काम आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- SMAT: नितीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में किया धमाका, MP के खिलाफ झटकी हैट्रिक; RCB का कप्‍तान बना आखिरी शिकार

    यह भी पढ़ें- सिर पर 20 टांके, कंधे में फ्रैक्चर... SMAT में ना चुने जाने पर भड़के 3 खिलाड़ी; U19 हेड कोच पर किया जानलेवा हमला