Jasprit Bumrah Injury Update: अगर मुकाबले से बाहर हुए बुमराह तो क्या होगा? जानें सब्स्टीट्यूट का नियम
Jasprit Bumrah Injury Update भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। बुमराह दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। बुमराह दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर गए। पहले सेशन का खेल खत्म होने के बाद वह मैदान में आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गए।
विराट कोहली कर रहे कप्तानी
खबरों की मानें तो बुमराह का स्कैन हुआ है। बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली कप्तानी करते नजर आए। सीरीज मे अब तक बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में ही भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच भी जीता था। ऐसे में फैंस से लेकर टीम मैनेजमेंट दुआ कर रहे हैं कि बुमराह की चोट गंभीर ना हो।
Tea on Day 2 in Sydney!
Mohd. Siraj with the final wicket and Australia are all out for 181 in the 1st innings.#TeamIndia with a lead of 4 runs.
Scorecard - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/ksQazID2Do
— BCCI (@BCCI) January 4, 2025
क्या कहता है नियम
अगर इंजरी के चलते बुमराह आखिरी टेस्ट से बाहर होते हैं तो फिर क्या होगा? भारतीय टीम को बुमराह का सब्स्टीट्यूट मिलेगा। इतना ही नहीं क्या इस सब्स्टीट्यूट को गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा? तो आइए जानते हैं कि सब्स्टीट्यूट का नियम क्या कहता है।
सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के नियम खिलाड़ियों की सुरक्षा को बनाए रखते हुए निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है तो सब्स्टीट्यूट मैदान में उसकी जगह ले सकता है। हालांकि, विपक्षी कप्तान की सहमति के बिना सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी या कप्तानी नहीं कर सकता।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'मैं यहां बाहर बैठने नहीं आया हूं', रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर क्या कहा, पढ़िए- एक-एक शब्द
इस कंडीशन में मिलता है रिप्लेसमेंट
चोटिल खिलाड़ियों को गेंदबाजी या बल्लेबाजी फिर से शुरू करने से पहले अपने रेस्ट के बराबर समय के लिए मैदान से बाहर रहना होगा। कंकशन इंजरी (मस्तिष्काघात) होने पर आईसीसी मैच रेफरी द्वारा लगाई गई शर्तों के साथ "लाइक टू लाइक" (गेंदबाज-गेंदबाज, बल्लेबाज-बल्लेबाज) रिप्लेसमेंट की अनुमति देता है। ये नियम टीमों को खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सामरिक लाभ के लिए चोटों का फायदा उठाने से रोकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।