Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच के बीच जसप्रीत बुमराह पहुंचे अस्पताल, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन

    सिडनी टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। वह दूसरे दिन के दूसरे सेशन में अचानक बाहर चले गए। बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। बुमराह का न होना भारत के लिए परेशानी साबित हो सकता है क्योंकि वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई टीम का काल साबित हुए हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 04 Jan 2025 08:57 AM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के बीच लगी चोट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट मैच के बीच भारत को झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है। जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर जाते देखा गया। पहला सेशन खत्म होने के बाद वह अंदर आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद बाहर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है और अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने संन्‍यास लेने पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, सिडनी टेस्‍ट से हटने की वजह भी बताई

    पहले सेशन में भी थे बाहर

    बुमराह पहले सेशन के अंत में भी डग आउट में दिखाई दिए थे। दूसरे सेशन में वह आए और सिर्फ एक ओवर डाल कर बाहर चले गए। उन्हें कार में अस्पताल जाते देखा गया है। अगर बुमराह की चोट कितनी गंभीर है और कब तक ठीक होंगे, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बुमराह ट्रेनिंग किट में अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। पहले सेशन के आखिरी पांच ओवरों में से तीन ओवर वह बाहर थे। दूसरे सेशन में वह आए और एक ही ओवर फेंका और इस दौरान उनकी स्पीड में काफी गिरावट देखने को मिली। इसके तुरंत बाद वह सपोर्ट् स्टाफ के साथ बाहर चले गए और फिर ट्रेनिंग किट पहन अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

    भारतीय गेंदबाज छाए

    सिडनी टेस्ट मैच जीतना भारत के लिए काफी अहम है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ने निराश किया और पहली पारी में 185 रन ही बना पाए। लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से ये स्कोर पार कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले दिन की आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। दूसरे दिन टीम इंडिया पूरे जोश के साथ उतरी और ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गई। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश रेड्डी ने उसे झटके पर झटके दे दिए।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'कान में से खून निकाल देंगे...', अपनी ही टीम के दुश्मन बने सैम कोनस्टास, टीम इंडिया ने निकाल दी हेकड़ी, बंद कर दिया मुंह