Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'कान में से खून निकाल देंगे...', अपनी ही टीम के दुश्मन बने सैम कोनस्टास, टीम इंडिया ने निकाल दी हेकड़ी, बंद कर दिया मुंह

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:26 AM (IST)

    सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच जमकर बहस हुई थी जिसने इस मैच का माहौल गरमा दिया था। दूसरे दिन टीम इडिया के खिलाड़ियों ने सैम कोनस्टास की बेफिजूल की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया। टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली ही गेंद से उनके पीछे पड़ गए। कोनस्टास दूसरे दिन ज्यादा देर शांत ही रहे।

    Hero Image
    सैम कोनस्टास की आक्रामकता उन पर ही पड़ी भारी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में सैम कोनस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच लड़ाई ने इस मैच को अलग स्तर पर पहुंचा दिया। पहले दिन का अंत होने से पहले दोनों के बीच जमकर गहमा-गहमी हुई थी। इसका असर दूसरे दिन भी देखने को मिला जहां टीम इंडिया पहली ही गेंद से सैम कोनस्टास के पीछे पड़ गई और लगातार उन्हें परेशान किया। कोनस्टास की आक्रामकता उनकी टीम पर हावी पड़ गई क्योंकि टीम इंडिया ने इसका जवाब देते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन का अंत होने से ठीक पहले जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो कोनस्टास ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रहते हुए छेड़ दिया था। बुमराह शांत नहीं रहे थे। उन्होंने कोनस्टास को मुंह से जवाब भी दिया था। दोनों के बीच बात बढ़ रही थी तभी मैदानी अंपायरों ने दखल दे इसे रोक लिया था। अगली गेंद जो दिन की आखिरी गेंद थी उस पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया था और कोनस्टास की तरफ देखते हुए जवाब दिया था। कोनस्टास को पता था कि उन्होंने जो गलती की है उसका खामियाजा ख्वाजा को भुगतना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ये तीन काम कर लो टीम इंडिया, आपकी मुट्ठी में हो सकता है सिडनी टेस्ट

    दूसरे दिन भी जारी लड़ाई

    कोनस्टास की आक्रामकता ने टीम इंडिया में जान फूंक दी और दूसरे दिन पूरी टीम इंडिया एकजुट होकर कोनस्टास के पीछे पड़ गई। बाकी खिलाड़ी भी उसके निशाने पर दिखे, लेकिन ज्यादा फोकस कोनस्टास पर रहा। शुभमन गिल से लेकर यशस्वी जायसवाल तक ने कोनस्टास के कानों में लगातार शब्द कहे। गिल तो उन्हें हिंदी में परेशान करते नजर आए। कोनस्टास को समझ में आ रहा था कि उन्होंने जो गलती की है उसी कारण ये सब हो रहा है। उनके पास कोई जवाब नहीं था और वह चुप होकर ये सब देख रहे थे। उनके चेहरे पर दबाव दिख रहा था। बुमराह के सामने आते ही उन्होंने कुछ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन इससे दबाव कम नहीं हुआ।

    वहीं दूसरी तरफ हर गेंद के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे। इसका फायदा भारत को मिला और मार्नस लाबुशेन का विकेट उसे मिल गया। तब भी कोनस्टास का चेहरा देखने लायक था। कोनस्टास खुद ज्यादा देर टिक नहीं सके और दबाव के सामने फेल हो गए। मोहम्मद सिराज ने उनकी पारी का अंत कर दिया और स्लिप में उनका कैच लपका जायसवाल ने। कोनस्टास जब पवेलियन लौट रहे थे तब साफ पता चल रहा था कि उनको पता है कि जो उन्होंने बुमराह के साथ किया था वो दाव उन पर ही उल्टा पड़ गया।

    हेड भी लौटे पवेलियन

    सिराज ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोनस्टास को पवेलियन भेजा जो 38 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहे। इसी ओवर की पाचंवीं गेंद पर सिराज ने ट्रेविस हेड को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैचा करा दिया। हेड का विकेट बड़ा विकेट था और ये विकेट हासिल कर टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोनस्टास ने जो बुमराह को छेड़ा था उसका खामियाजा टीम ने अभी तक भुगता है और टीम इंडिया अब बैकफुट पर जाने की राह पर दिख नहीं रहा है। उसके खिलाड़ी कोनस्टास के जाने के बाद थोड़ा शांत हैं, लेकिन दबाव बनाने में पीछे नहीं रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'मैनेजमेंट ने लिया फैसला', रोहित के बाहर होने पर ऋषभ पंत का बड़ा बयान, अंदर की बात का किया खुलासा