IND vs AUS: 'मैनेजमेंट ने लिया फैसला', रोहित के बाहर होने पर ऋषभ पंत का बड़ा बयान, अंदर की बात का किया खुलासा
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर होने पर नया विवाद खड़ा हो गया है। खबरें आई हैं कि मैनेजमेंट और रोहित शर्मा के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वहीं पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने भी इसी ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि यह मैनेजमेंट का फैसला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के ना खेलने पर विवाद छिड़ गया है। खबर आई कि रोहित ने खुद ना खेलने का फैसला किया। वहीं, पहले दिन का मैच समाप्त होने के बाद ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पंत ने रोहित के बाहर होने की कुछ और ही कहानी बयां की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर हैं। ऐसी खबरें भी आई कि हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने रोहित को ड्रॉप करने का फैसला किया। सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिर में जब ऋषभ पंत प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने भी इसी ओर इशारा किया।
Rishabh Pant About Rohit Sharma 🥹❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/NKhZOB9ejP
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) January 3, 2025
'मैनेजमेंट का फैसला'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के न खेलने के सवाल पर हैरान करने वाला जवाब दिया। पंत ने रोहित के लिए एक भावुक फैसला बताया। साथ ही ड्रेसिंग रूम में पड़ी फूट की खबरों को गलत ठहराया।
ऋषभ पंत ने कहा, यह रोहित के लिए एक भावुक फैसला था, क्योंकि वह लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं। हम उन्हें एक लीडर की तौर देखते हैं। कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिसमें आप शामिल नहीं होते हैं। यह मैनेजमेंट का फैसला है। मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था। मैं इस बारे में और नहीं बता सकता।
ऐसा रहा है टेस्ट में प्रदर्शन
बता दें कि रोहित ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने स्वभाव के अनुरूप नहीं पाए। उनका बल्ला खामोश रहा। रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैच की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाये हैं।
उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला। ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट रोहित शर्मा को बता चुकी है कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट टीम में उन्हें नहीं देख रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर वह संन्यास ले लेंगे तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।