IND vs AUS: ये तीन काम कर लो टीम इंडिया, आपकी मुट्ठी में हो सकता है सिडनी टेस्ट
सिडनी में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की किस्मत का फैसला हो सकता है। पहली पारी में 185 रन पर आउट होने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने के लिए टीम को मैदान पर उम्दा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका समझनी होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट मैच में भारत वापसी का रास्ता तलाश करेगी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से हावी दिखी। तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए भारतीय पारी को 185 रन पर समेट दिया। स्कॉट बोलैंड ने चार तो मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। पैट कमिंस को दो विकेट मिला। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिरा दिया है।
सिडनी में पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की किस्मत का फैसला हो सकात है। सीरीज में अपनी लाज बचाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए पहली पारी में वही पुरानी परेशानी थी। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप ने खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।
इन पर करना होगा फोकस
एक भी बल्लेबाज क्रीज पर जमता हुआ नहीं दिखा। यहां तक कि हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले ऋषभ पंत को भी काफी संघर्ष करना पड़ा। भारत को दूसरे दिन कुछ ऐसा करना होगा कि जिससे उनकी उनकी उम्मीद जिंदा रहे। टीम को इन तीन चीजों पर खासकर ध्यान देना होगा।
1. प्रसिद्ध कृष्णा का चतुराई से इस्तेमाल
सिडनी की पिच पर पहले दिन सीम के स्विंग देखने को मिला। साथ ही तेज गेंदबाजों को उछाल भी मिला। यहां तक की पुरानी गेंद भी नई गेंद जितनी ही हरकत करती हुई दिखी। ऐसे में लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का इस्तेमाल परिस्थितियों को देखते हुए चतुराई से इस्तेमाल करना होगा।
2. कोंस्टास और ट्रेविस हेड को जल्दी करना होगा आउट
भारत गेंदबाजों को कोंस्टास और ट्रेविस हेड को सस्ते में आउट करना होगा। डेब्यू टेस्ट मैच में कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। वहीं, ट्रेविस हेड भारत के लिए सबसे बड़े सिर दर्द बने हुए हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करना होगा।
3. नीतीश रेड्डी को करना होगा ब्यू वेबस्टर की तरह गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 13 ओवर फेंके। इस दौरान गजब का नियंत्रण देखने को मिला। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन इकॉनमी सिर्फ 2.20 रही। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी टेस्ट डेब्यू के बाद से प्रभावित किया है। इस ऑलराउंडर से ज्यादा से ज्यादा ओवर कराए जा सकते हैं। उनकी धीमी गति की गेंद को पिच से अच्छी मदद मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।