Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virender Sehwag Love Story: रिश्‍तेदार पर दिल हार बैठे, बचपन के प्‍यार के लिए परिवार नहीं था तैयार, अरुण जेटली के बंगले में की शादी

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:42 PM (IST)

    पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सहवाग और आरती के तलाक की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने ही इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। सहवाग और आरती की लव स्‍टोरी बेहद फिल्‍मी है। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे। इतना ही नहीं शादी से पहले भी दोनों रिश्‍तेदार थे।

    Hero Image
    वीरेंद्र सहवाग की लव स्‍टोरी है बेहद फिल्‍मी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों क्रिकेटर्स के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे के बाद अब पूर्व भारतीय ओपनर और विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्‍ट में शामिल होते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्‍नी आरती अहलावत के तलाक की खबरें सामने आईं। हालांकि, दोनों ने ही इस मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है। दोनों के परिवार और करीबी लोगों के तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, दोनों इंस्‍टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ खबरों में दावा किया गया है कि वह कुछ समय से अलग रह रहे हैं। 

    बेहद फिल्‍मी है दोनों की लव स्‍टोरी

    • वीरेंद्र सहवाग और आरती की लव स्‍टोरी बेहद फिल्‍मी है।
    • आरती और सहवाग शादी से पहले भी रिश्तेदार थे।
    • वीरेंद्र सहवाग आरती की बुआ के देवर थे।
    • जब आरती की बुआ की शादी हुई तो दोनों काफी छोटे थे।
    • तब सहवाग की उम्र 7 साल और आरती की 5 साल थी।
    • दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे।
    • 14 साल तक दोनों दोस्‍त रहे, इसके बाद 2002 में सहवाग ने आरती को प्रपोज किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

    ये भी पढ़ें: Virender Sehwag Net Worth: बेंटले कार और हौज खास में आलीशान घर, वीरेंद्र सहवाग जीते हैं लग्जारी लाइफ, जानिए कैसे करते हैं कमाई

    शादी के लिए तैयार नहीं था परिवार

    • सहवाग और आरती रिश्‍तेदार थे, ऐसे में दोनों का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था।
    • आरती के परिवार में कई लोग इस शादी से खुश भी नहीं थे।
    • इसके बाद 22 अप्रैल 2004 को आरती और सहवाग ने 7 फेरे लिए।
    • सहवाग की शादी तत्‍कालीन कानून मंत्री अरुण जेटली के आवास पर हुई थी।
    • सहवाग और आरती के 2 बेटे भी हैं। आर्यवीर 17 साल के और वेदांत 14 साल के हैं।
    • पूर्व भारतीय क्रिकेटर के दोनों ही बेटे दिल्‍ली के लिए खेलते हैं।
    • बड़े बेटे ने हाल ही में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। 

    वीरू के करियर पर एक नजर

    सहवाग ने अपने करियर में खेले 104 टेस्‍ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत और 82.23 की स्‍ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए। 251 वनडे में सहवाग ने 8273 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी औसत 35.05 की और स्‍ट्राइक रेट 104.33 की रही। वीरू ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में 145.38 की स्‍टाइक रेट से 394 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: Virender Sehwag ने आखिरी बार कब किया था वाइफ आरती के लिए पोस्‍ट? वो प्‍यारभरा मैसेज फैंस को खूब आया था पसंद