Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virender Sehwag Net Worth: बेंटले कार और हौज खास में आलीशान घर, वीरेंद्र सहवाग जीते हैं लग्जारी लाइफ, जानिए कैसे करते हैं कमाई

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:58 AM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर खबरें हैं कि उनका तलाक होने वाला है। सहवाग और उनकी पत्नी आरती ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। सहवाग भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं और उनके तलाक की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही है। हम आपको बता रहे हैं सहवाग की नेटवर्थ।

    Hero Image
    वीरेंद्र सहवाग के पास है करोड़ों की संपत्ति

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह तेजी से रन बनाते थे और गेंदबाजों की कब्र खोदते थे। सहवाग ने काफी पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन एक बार फिर वह चर्चा में है और इसका कारण उनके डिवोर्स की खबरें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहवाग को लेकर खबरें हैं कि वह और उनकी पत्नी आरती अलग होने वाले हैं। शादी के 20 साल बाद दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Sehwag Aarti Divorce: 20 साल बाद सहवाग और आरती की शादी में आई दरार? एक-दूसरे को किया अनफॉलो, तलाक की अफवाह

    हो सकता है नुकसान

    अगर दोनों का तलाक होता है तो सहवाग को नुकसान हो सकता है क्योंकि आरती को उनकी संपत्ति में से हिस्सा दिया जा सकता है। सहवाग ने साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद सहवाग ने कई काम किए और अपनी संपत्ति को बढ़ाया। वह कोचिंग से लेकर कमेंट्री तक में नजर आए। एक अनुमान के मुताबिक सहवाग की मौजूदा नेटवर्थ 340 से 350 करोड़ के बीच है। वह भारत के पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सहवाग ने साल 2024 में 30 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से 24 करोड़ तो सिर्फ सोशल मीडिया से कमाए। हालांकि, इस बात की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

    शानदार घर, लग्जरी गाड़ियां

    सहवाग के पास दिल्ली के हौज खास में एक आलीशान घर है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास बेंटले जैसी आलीशान गाड़ी है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार भी। सहवाग की कमाई का एक जरिया उनका इंटरनेशनल स्कूल है जो हरियाणा में बना है। वह पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी को कोच भी रहे और स्टार स्पोर्ट्स सहित कई चैनलों के साथ कमेंट्री करते हुए भी नजर आए थे।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Auction में वीरेंद्र सहवाग के भांजे को नहीं मिला खरीदार, नीलामी में खाली रहे हाथ