Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli को भी नहीं हुआ विकेट खोने पर यकीन, अंपायर ने दिया नॉट आउट; DRS में सामने आई सच्‍चाई

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 08:47 PM (IST)

    विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। कोहली अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस को निराश कर रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी विराट कोहली बुरी तरह फेल रहे। विराट ने दूसरे मुकाबले में 8 गेंदें का सामना किया और 5 रन बनाए। स्पिनर आदिल रशीद ने कोहली को फिल सॉल्‍ट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली को अपने विकेट पर यकीन नहीं हुआ।

    Hero Image
    विराट कोहली को नहीं हुआ यकीन। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। कोहली के बल्‍ले में इन दिनों जंग लग गई है। वह अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस को निराश कर रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी विराट कोहली बुरी तरह फेल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेलने वाले विराट ने दूसरे मुकाबले में 8 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। आदिल रशीद ने विराट कोहली को फिल सॉल्‍ट के हाथों आउट कराया। कोहली को अपने विकेट पर यकीन नहीं हुआ। उनका रिएक्‍शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    अंपायर ने नहीं दिया आउट

    20वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया। इस गेंद को सॉल्‍ट ने विकेट की पीछे लपका। इसके बाद आदिल ने अपनी की जिसे ऑन फील्‍ड अंपायर ने नकार दिया। इंग्‍लैंड के कप्‍तान ने DRS लिया। रिप्‍ले में अल्‍ट्राएज में नजर आया कि गेंद और बल्‍ले के बीच बहुत महीन संपर्क हुआ था। अल्‍ट्राएज में साफ तौर पर स्पाइक नजर आया। ऐसे में तीसरे अंपायर ने ऑन फील्‍ड अंपायर के फैसले को बदल दिया।

    ये भी पढ़ें: Harshit Rana पर बुरी तरह भड़के कप्‍तान Rohit Sharma, बीच मैदान में ही लगा दी क्‍लास

    आदिल बने विराट के लिए परेशानी

    • आदिल रशीद वनडे में विराट कोहली के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।
    • वनडे में विराट कोहली ने आदिल की 9 पारियों में 118 गेंदों का सामना किया है।
    • इस दौरान किंग ने 27 की औसत और 91.52 की स्‍ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं।
    • आदिल ने वनडे में विराट कोहली को 4 बार आउट किया है।
    • आंकड़ों से साफ है कि आदिल लगभग हर दूसरी पारी में विराट कोहली को आउट करते हैं।

    विराट का फॉर्म में लौटना जरूरी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के चिंता का विषय बनी हुई है। विराट कोहली ने वनडे में आखिरी शतक 15 नवंबर 2023 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम में लगाया था। पिछले साल विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे खेले थे। इस दौरान उन्‍होंने 24, 14 और 20 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया दौरा पर भी 1 शतक के अलावा विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्‍होंने 5 मुकाबलों में 191 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma का कटक में गरजा बल्‍ला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्‍छी खबर