Harshit Rana पर बुरी तरह भड़के कप्तान Rohit Sharma, बीच मैदान में ही लगा दी क्लास
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे कटक में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही और टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज देखने का मिली। मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़क गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कटक के बाराबटी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। पहला मुकाबला हार चुकी इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी रही और टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज देखने का मिली। मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भड़क गए। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
32वें ओवर का है मामला
इंग्लैंड की पारी का 32वां ओवर हर्षित राणा ने किया। यह ओवर मेडल हो सकता था, लेकिन राणा की एक गलती से ओवर में 4 रन बन गए। राणा के इस ओवर की 5वीं गेंद को इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने डिफेंड किया।
इस दौरान बटलर क्रीज से बाहर थे, ऐसे में हर्षित राणा ने अपने फॉलोथ्रू में बाईं ओर से गेंद को उठाया और स्टंप्स पर जबरदस्त थ्रो किया। विकेट के पीछे तैनात केएल राहुल गेंद को नहीं पकड़ पाए यह बाउंड्री पर चली गई। बटलर को फ्री में 4 रन मिल गए। इस दौरान रोहित शर्मा समेत कई प्लेयर नाखुश दिखे।
रोहित शर्मा ने लगा दी क्लास
कप्तान रोहित शर्मा ने बीच मैदान ही हर्षित राणा की क्लास लगा दी। उन्होंने राणा की ओर इशारा किया कि दिमाग का इस्तेमाल करो। अब इस घटना की तस्वीरें और वीडिया वायरल हो रही हैं। मुकाबले में बटलर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 34 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके भी लगाई। हार्दिक पांड्या ने बटलर का शिकार किया।
@Ro45Kuljot pic.twitter.com/lN0PqtTHTE
— Kuljot (@Kuljot__) February 9, 2025
राणा ने लिया 1 विकेट
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ढेर हो गई। जो रूट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 65 और लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन बनाए। जोस बटलर ने 34 और हैरी ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली। राणा ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: India vs England: बॉल के पीछे चीते की रफ्तार से भागे Shubman Gill, फिर लगाई छलांग; लपका अविश्वसनीय कैच- Video
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।