India vs England: बॉल के पीछे चीते की रफ्तार से भागे Shubman Gill, फिर लगाई छलांग; लपका अविश्वसनीय कैच- Video
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। हर्षित राणा की गेंद पर शुभमन गिल ने हैरी ब्रूक का बेहतरनी कैच लपका। ब्रूक ने 52 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा।
हर्षित राणा की गेंद पर शुभमन गिल ने हैरी ब्रूक का बेहतरीीन कैच लपका। ब्रूक ने 52 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। गिल के कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनकी फील्डिंग की जमकर तारीफ भी हो रही है।
राणा की गेंद पर गिल ने लपका कैच
इंग्लैंड की पारी का 30वां ओवर राणा ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने ब्रूक का असंभव लग रहा कैच लिया। ब्रुक आगे बढ़े तो हर्षित राणा ने धीमी गेंद की। गेंद को अतिरिक्त उछाल मिली। ब्रूक ने मिड-ऑफ और मिड-ऑन के बीच में शॉट लगाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले की ऊपरी हिस्से में लगी।
गिल को मिड-ऑफ से वापस भागना पड़ा। उन्होंने गेंद पर नजर बनाए रखी और फुल लेंथ डाइव लगाई और दोनों हाथों को फैलाकर गेंद को लपक लिया। इसके बाद साथी प्लेयर्स ने गिल को बधाई दी। शमी भी इस कैच को लेने के लिए भाग रहे थे, लेकिन गिल उनसे कहीं आगे थे।
Partnership broken in style!
An excellent running catch by Vice-captain Shubman Gill 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/tbtNEu1l0V
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
ये भी पढ़ें: SL vs AUS: दिमुथ करुणारत्ने को नहीं मिल सकी विजयी विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज में किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम
- मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली।
- फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई।
- 11वें ओवर में वरुण चक्रवती ने सॉल्ट को पवेलियन भेजा, उन्होंने 26 रन बनाए।
- डेब्यू मैच खेल रहे वरुण का यह पहला विकेट था। 16वें ओवर में डकेट भी पवेलियन लौट गए।
- रवींद्र जडेजा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डकेट का कैच लपका।
- डकेट ने 56 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: Virat Kohli की वापसी से बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, रोहित ने बेंच पर बिठाया; देखिए कटक मैच की प्लेइंग-11
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।