IND vs ENG: 'पानी-पानी रे', बाराबटी स्टेडियम में बैठे दर्शकों पर अचानक से पड़ने लगी बौछार, सिर पर रुमाल ओढ़े दिखे फैंस
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबटी स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह से भरा हुआ है। मैच के दौरान ग्राउंड स्टाफ के लोगों को दर्शकों पर पानी की बौछार करते हुए देखा गया। टीवी पर जिसने भी ये नजारा देखा वो हैरान रह गया। हम आपको इसकी वजह बता रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबटी स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार कोशिश कर रहे थे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करने की,लेकिन इसी बीच स्टेडियम में कुछ हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला।
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है। इस मैच के टिकट काफी पहले ही बिक गए थे। जो दर्शक मैच देखने आए उन पर अचानक से ग्राउंड स्टाफ के कुछ लोग पानी की बौछार करने लगे। ऐसा लग रहा था कि इन लोगों को जानबूझ कर पानी में भिगोया जा रहा है। टीवी पर इस नजारे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें- India vs England: बॉल के पीछे चीते की रफ्तार से भागे Shubman Gill, फिर लगाई छलांग; लपका अविश्वसनीय कैच- Video
ये है कारण
हालांकि, ऐसा दर्शकों की बेहतरी के लिए ही किया गया था। कटक में इस समय काफी गर्मी महसूस की जा रही है। बेशक ये फरवरी का महीना है जिसमें सर्दी होनी चाहिए, लेकिन कटक का मौसम इस समय गर्मी वाला है जिससे दर्शक परेशान है। कई दर्शकों को अपने सिर पर रुमाल डाले देखा गया जो बताता है कि वह 30 डिग्री के तापमान से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
दर्शकों को गर्मी न लगे इसलिए पानी की बौछार का प्रबंध किया गया ताकि गर्मी से राहत मिल सके। हालांकि, ये फौरी राहत थी। टीवी पर जिस तरह के नजारे देखने को मिले उससे लग रहा है कि दर्शक वहां गर्मी से परेशान हैं। शाम के समय इससे राहत मिल सकती है।
Water sprinkle in stadium due to high temperature 🤒 it's February but feel like April in Cuttack Odisha 😰#INDvENG #INDvsENG#odisha pic.twitter.com/Ur5p3KXyl8
— Satya (@duary_satyajit) February 9, 2025
इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 81 रन बनाए। सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट हो गए। डकेट अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके उन्होंने 56 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।