विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली, DDCA ने किया टीम का एलान
भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। टीम क ...और पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति की बैठक में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, विराट कोहली, ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उनका चयन किया गया है।
चयन समिति ने ऋषभ पंत को दिल्ली टीम का कप्तान नियुक्त किया है जबकि आयुष बडोनी उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। विकेटकीपर के तौर पर तेजस्वी सिंह को टीम में शामिल किया गया है, वहीं अनुज रावत को पंत की अनुपस्थिति की स्थिति में पहला स्टैंडबाय विकेटकीपर बनाया गया है।
2009-10 में खेले थे आखिरी बार
इसी के साथ विराट तकरीबन 15 साल बाद इस टू्र्नामेंट में वापसी करेंगे। इससे पहले विराट साल 2009-10 में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेले थे। 18 फरवरी 2010 को उन्होंने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेला था। कोहली ने अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी में 14 मैच खेले हैं जिनमें 68.25 की औसत से 819 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
दिल्ली ग्रुप-डी में गुजरात, सर्विसेस, सौराष्ट्र, ओडिशा, रेलवे, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के साथ है। उसका पहला मैच अलुर में आंध्र प्रदेश के साथ है।
दिल्ली टीम इस प्रकार-
ऋषभ पंत, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, आयुष बदोनी, अर्पित राणा, यश धुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह, नितीश राणा, रितिक शोकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कंडपाल, रोहन राणा, अनुज रावत।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।