फॉर्म में लौटते ही Virat Kohli का दिखा स्वैग, जुदा अंदाज में चाय की चुस्की लेते हुए खेला फुटबॉल; फोटो पर फैंस ने किए क्रेजी कमेंट्स
ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। अब टीम को तीसरे मैच के लिए 1 हफ्ते का समय मिला है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने पहले 2 मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। अब टीम को तीसरे मैच के लिए 1 हफ्ते का समय मिला है।
24 और 25 फरवरी को आराम फरमाने के बाद भारतीय टीम ने आज अभ्यास किया। इस दौरान विराट कोहली ने सभी का ध्यान खींचा। प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली फुटबॉल खेलते नजर आए। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक चाय का कप भी पकड़ रखा था। वह कुछ पीते ही फुटबॉल खेल रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि विराट कोहली चाय की चुस्कियां लेते हुए प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली के साथ ही पूरी टीम ने अभ्यास किया।
Virat Kohli is doing two things at the same time in today's practice session at Dubai. 😀
- King Kohli, What a character! ❤️ pic.twitter.com/SSDpw7IJRL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 26, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बल्ला गरजा। कोहली ने 111 गेंदों का सामना किया और नाबाद 100 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 7 चौके भी लगाए थे। कोहली की विराट पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इससे पहले विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 38 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भारतीय टीम की जरूरी है। सेमीफाइनल और फाइनल जैसे अहम मैच में विराट कोहली का अनुभव टीम के काम आएगा।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। कोहली अपनी फॉर्म को कीवी टीम के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। अगर वह मुकाबले में 150 रन बनाते हैं तो कुमार संगाकारा को पछाड़कर वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले 299 वनडे की 287 पारियों में 14085 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने होस्ट को बनाया घोस्ट, दुबई में बंद की आलोचकों की बोलती; इंटरनेशनल क्रिकेट में लहराया परचम
वनडे में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
- कुमार संगाकारा: 14234 रन
- विराट कोहली: 14085 रन
- रिकी पोंटिंग: 13704 रन
- सनथ जयसूर्या: 13430 रन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को धोने के बाद चमके Virat Kohli, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग; किंग की टॉप-5 में हुई एंट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।