Virat Kohli ने होस्ट को बनाया घोस्ट, दुबई में बंद की आलोचकों की बोलती; इंटरनेशनल क्रिकेट में लहराया परचम
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया। कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। दूसरी ओर विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हाई प्रेशर मैच में उन्हें बल्लेबाजी करना कितना पसंद है। जब पाकिस्तान टीम सामने हो तो विराट कोहली का बल्ला चलना लाजमी है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने होस्ट पाकिस्तान को घोस्ट बना दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस 5वें मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया। इसके चलते भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
51वां वनडे शतक लगाया
3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली नाबाद वापस लौटे। कोहली ने 111 गेंदों का सामना किया और नाबाद 100 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। यह कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक है। इतना ही नहीं यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 82वां शतक है। इस पारी के साथ ही कोहली ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी। शतकीय पारी के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
मुकाबले में यूं तो विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहरा दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। मुकाबले में 81 रन बनाते ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27503 रन बनाए हैं। पोटिंग ने अपने करियर में 27483 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन और कुमार संगाकारा ने 28016 रन बनाए।
51st ODI Century 📸📸
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
ICC मैचों में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
- 14 - विराट कोहली
- 11 - क्रिस गेल
- 11 - रोहित शर्मा
- 10 - सचिन तेंदुलकर
- 10 - शेन वॉटसन
- 10 - महेल जयवर्धने
सक्सेसफुल रनचेज में सर्वाधिक वनडे शतक
- 24 - विराट कोहली
- 14 - सचिन तेंदुलकर
- 13 - रोहित शर्मा
- 9 - सनथ जयसूर्या
- 9 - तिलकरत्ने दिलशान
- 9 - सईद अनवर
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ फिर गरजा Virat Kohli का बल्ला, खेली आतिशी पारी; सचिन के क्लब में मारी एंट्री
विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया। विराट कोहली ने 90.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह 111 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान विराट ने 7 चौके भी लगाए। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।