IND vs PAK: '36 की उम्र में अब मुझे चाहिए...' Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद रोहित के सामने रखी मांग
विराट कोहली ने एक बार फिर बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला चलता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में विराट ने शानदार शतकीय पारी खेली। ये कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। शतक के बाद कोहली ने अपनी उम्र की हवाला देते हुए खास मांग रख दी है। अब देखना होगा कि उनकी ये मांग पूरी होती है या नहीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया। कोहली का ये वनडे में 51वां शतक है। उनके इस शतक से भारत को जीत मिली और कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस शतक के बाद कोहली ने एक मांग रखी है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। भारत ने कोहली के शतक के दम पर 42.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। कोहली ने अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं मारा।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: Virat Kohli ने खत्म किया 12 साल का सूखा, दुबई में शतक जमा पहली बार किया ये काम
कोहली ने रखी खास मांग
मैच के बाद कोहली अपना प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड लेने आए। इसी दौरान उन्होंने ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए कहा कि 36 साल की उम्र में इस पारी के बाद उन्हें छुट्टी चाहिए। कोहली ने कहा, "36 की उम्र में इस पारी के बाद साप्ताहिक अवकाश अच्छा रहेगा। इस तरह का प्रयास करते हुए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।"
कोहली ने इस दौरान बताया कि उन्हें अपना काम पता है और आज उन्होंने वही किया। कोहली ने कहा, "अहम मैच में इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए अच्छा रहा। इस मैच में सेमीफाइनल की जगह दांव पर लगी थी। रोहित के जाने के बाद मेरा काम था कि मैं मिडिल ओवरों को कंट्रोल करूं और स्पिनरों के खिलाफ कोई रिस्क नहीं लूं। मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। मैं वनडे में इसी तरह से खेलता हूं। मुझे अपने गेम की अच्छी समझ है।"
#ViratKohli𓃵 is the greatest player on the planet to hold the bat🐐#INDvsPAK pic.twitter.com/P0SQYRuapS
— KohliForever (@KohliForever0) February 23, 2025
विचारों का रखते हैं ख्याल
कोहली ने कहा कि वह बाहरी आवाजों को दूर ही रखते हैं और अपने मन में उठने वाले सवालों का ख्याल रखते हैं। कोहली ने कहा,"मैं बाहरी आवाजों को दूर रखता हूं। अपने एनर्जी लेवल और विचारों का ध्यान रखता हूं। मैं हमेशा अपने आप से कहता रहता हूं कि मैं फील्डिंग में अपना 100 फीसदी दूंगा। इसलिए मुझे गर्व है। जब आप सब कुछ भूलकर अपने काम पर ध्यान देते हैं तो फिर चीजें अपने आप काम करती हैं।"
कोहली ने वनडे में 466 दिन बाद शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने पांच नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। तब से वनडे में कोहली के शतक का इंतजार था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।