IND vs PAK: Virat Kohli ने खत्म किया 14 साल का सूखा, दुबई में शतक जमा पहली बार किया ये काम
वनडे में विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार लंबे समय से था। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में विराट कोहली ने ये इंतजार खत्म कर दिया और इसी के साथ खत्म किया 12 साल से चला आ रहा सूखा। विराट कोहली इस टूर्नामेंट से पहले आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन उनकी इस पारी ने सभी के मुंह पर ताले लगा दिए होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिस पल का इंतजार था वो पल आ गया और आ गया विराट कोहली के बल्ले से शतक। पल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का। पल विराट कोहली के वनडे शतक का। उस शतक का जिसका इंतजार 466 दिनों से हो रहा था। विराट कोहली ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जमा फैंस को राहत दी।
ये विराट कोहली का वनडे में 466 दिन बाद पहला शतक है। इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शतक जमाया था। इसी के साथ ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। विराट 2010 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में उतरे थे, लेकिन 14 साल बाद शतक जमा पाए हैं।
बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
ये कोहली के वनडे करियर का 51वां शतक है। इस पारी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। ये 23वां मौका है जब कोहली ने आईसीसी इवेंट्स में 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इस मामले में वह सचिन के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने भी 23 बार आईसीसी इवेंट्स में 50 प्लस का स्कोर किया है। लेकिन इसके लिए उन्होंने 58 पारियां ली हैं जबकि कोहली ने 51 पारियां ली हैं।
इसी के साथ कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोटिंग को पीछे कर दिया है। वह इस मामले अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पोटिंग के इंटरनेशनल करियर में 27, 483 रन हैं। कोहली इससे आगे निकल गए। इस पारी के दौरान कोहली ने वनडे में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए।
𝐑𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬𝐢𝐝𝐞 𝐥𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬 👑
— ICC (@ICC) February 23, 2025
Virat Kohli joins Sachin Tendulkar & Kumar Sangakkara in the 14k ODI runs club 🤩 pic.twitter.com/2GmnWcZzcK
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 62 गेंदों का सामना किया। और फिर इस टीम के खिलाफ अपना चौथा शतक भी पूरा किया। विराट का ये पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे मैचों में चौथा शतक है।
51ST ODI HUNDRED BY KING KOHLI. 🐐
— Freddy (@SKULSHADY) February 23, 2025
- 82nd international century, the greatest ever coming clutch at the big stage.#INDvsPAK #ViratKohli𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/1H1O076sIn
भारत को दिलाई जीत
इस पारी के साथ कोहली ने भारत को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने छह विकेट से मैच अपने नाम किया। कोहली ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार अपनी टीम को जीत दिलाई। कोहली शतक के करीब बढ़ रहे थे और टीम इंडिया को जितने रन जीत के लिए चाहिए थे उसमें भी ज्यादा अंतर नहीं था। हालांकि, हार्दिक पांड्या और फिर अक्षर पटेल ने कोहली को पूरा मौका दिया शतक बनाने का और कोहली ने ये काम पूरा किया।
कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने 11 गेंदों पर सात चौकों की मदद ये पारी खेली। इस पारी में एक भी चौका नहीं आया। कोहली ने पहले शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 और उिर श्रेयस अय्यर के साथ 114 रनों की साझेदार की। गिल ने 46 रन बनाए। वहीं अय्यर न 56 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 67 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का मारा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।