IND vs PAK: कमेंट्री बॉक्स में भी स्लेजिंग! सुनील गावस्कर ने वसीम अकरम के सामने उड़ाया इंजमाम उल हक के परिवार का मजाक
भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है तो मैदान पर पारा गर्म होना बहुत आम बात है। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और पाकिस्तान मैच में भी मैदान पर कुछ ऐसे मौके आए। लेकिन इस मैच में कमेंट्री बॉक्स में भी स्लेजिंग देखने को मिली। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सरेआम इंजमाम उल हक के परिवार का मजाक उड़ा दिया वो भी वसीम अकरम के सामने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच के बीच इंजमाम उल हक के परिवार का मजाक उड़ाया। ये सब उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के सामने किया और अकरम हंसने के सिवाए कुछ नहीं कर पाए।
दरअसल, इसका कारण इंजमाम उल हक के परिवार का ही एक शख्स बना जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से खेलना उतरा था। इस खिलाड़ी का नाम है इमाम उल हक। इमाम को चोटिल फखर जमां की जगह टीम में शामिल किया गया है। लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और 26 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: महामुकाबले के लिए लगा सितारों का जमावड़ा, बॉलीवुड हस्तियों से लेकर युवा क्रिकटरों ने जमाया दुबई में डेरा
इमाम हुए रन आउट
इमाम 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल की शानदार डायरेक्ट थ्रो ने उनकी पारी का अंत कर दिया। इसी के साथ कमेंट्री बॉक्स में स्लेजिंग का दौर शुरू हो गया। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री ने बताया कि इमाम छह बार रन आउट हुए हैं और उनके ही परिवार के इंजमाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 बार रन आउट हुए हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड है।
इसके बाद शास्त्री ने कहा क्या रन आउट होना इमाम और इंजमाम के परिवार के खून में है (It runs in the family)। इस पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वसीम अकरम ने कहा, "मैं कुछ नहीं कहूंगा, नहीं तो इंजी गुस्सा हो जाएगा।"
अकरम की बात पूरी होने पर गावस्कर ने कहा, "रवि आपने पूछा कि क्या ये परिवार की बात है तो मैं आपको बता नहीं कि ऐसा नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि परिवार में कोई रन नहीं करता।"
Ravi Shastri: "Imam-ul-Haq got run out. Inzamam-ul-Haq used to get run out. Does it run in the family?"
— Trendulkar (@Trendulkar) February 23, 2025
Sunil Gavaskar: "No it doesn't run in the family because the family can't run" pic.twitter.com/xpWmiz81xX
पाकिस्तानी बैटिंग फेल
पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 62 रन सउद शकील ने बनाए। उन्होंने 76 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए। खुशदिल शाह ने 39 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, हार्दिक पांड्या ने दो विकेट अपने नाम किए। हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, महान कप्तान के क्लब में मारी एंट्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।