Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, महान कप्‍तान के क्‍लब में मारी एंट्री

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:34 PM (IST)

    चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रचा। मैच में पांड्या ने कंजूसी से गेंदबाजी की। उन्‍होंने 8 ओवर में 3.90 की इकोनॉमी से 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक ने बाबर आजम और साउद शकील का विकेट चटकाया। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या महान भारतीय कप्‍तान के क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट झटके। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में रविवार को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास उपलब्धि हासिल की। मैच में पांड्या ने किफायती गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए। भारतीय ऑलराउंडर ने 8 ओवर में 3.90 की इकोनॉमी से 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हार्दिक ने बाबर आजम के साथ ही साउद शकील का विकेट प्राप्‍त किया। इसके साथ ही वह महान भारतीय कप्‍तान के क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 विकेट पूरे किए

    हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए। इस लिस्‍ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, दिग्‍गज कप्‍तान कपिल देव, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।

    4000 रन और 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्‍ट

    • सचिन तेंदुलकर - 34357 रन और 201 विकेट
    • कपिल देव - 9031 रन और 687 विकेट
    • रवि शास्त्री - 6938 रन और 280 विकेट
    • रवीन्द्र जडेजा - 6664 रन और 604 विकेट
    • रविचंद्रन अश्विन - 4394 रन और 765 विकेट
    • हार्दिक पांड्या - 4149 रन और 200 विकेट

    पांड्या ने साझेदारी को तोड़ा

    टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की ओर से इमाम उल हक और बाबर आजम मैदान पर उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा। 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर आजम ने 5 चौकों की बदौलत 26 गेंदों पर 23 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले के लिए लगा सितारों का जमावड़ा, बॉलीवुड हस्तियों से लेकर युवा क्रिकटरों ने जमाया दुबई में डेरा

    इसके बाद मोहम्‍मद रिजवान और साउद शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने रजिवान को बोल्‍ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद हार्दिक पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने साउद शकील का कैच लिया। शकील ने 76 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli बने भारत के सबसे सफल फील्‍डर, तोड़ डाला मोहम्मद अजहरुद्दीन का महारिकॉर्ड