IND vs PAK: Virat Kohli बने भारत के सबसे सफल फील्डर, तोड़ डाला मोहम्मद अजहरुद्दीन का महारिकॉर्ड
चैपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारतीय टीम पाकिस्तान से टकरा रही है। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। पाकिस्तान को सधी शुरुआत मिली इसके बाद टीम ने 2 विकेट गंवाए। इस बीच विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए खास मुकाम हासिल किया। विराट ने पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह टॉप पर आ गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए। ऐसे में मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी को चुना। पाकिस्तान को सधी शुरुआत मिली, इसके बाद टीम ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए। साउद शकील और रिजवान ने फिर पारी को संभाला, लेकिन इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। इस बीच विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए ही इतिहास रच दिया।
विराट के नाम सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अपने करियर में खेले 299 वनडे में 158 कैच लिए हैं। मुकाबले में विराट कोहली ने 2 कैच लिए। इतना ही नहीं इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने कुछ कैच छोड़े भी हैं। कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने 1-1 कैच छोड़ा।
Safe hands 🔝
Virat Kohli now holds the record for taking the most catches as a fielder in ODIs for #TeamIndia 🙌
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/ZAxFmIFCnB
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
विराट ने लपके ये 2 कैच
भारत की ओर से 47वां ओवर कुलदीप यादव ने किया। ओवर की चौथी गेंद पर नसीम शाह ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में शॉट लगाया। कोहली ने इस कैच को लपका। नसीम शाह ने 16 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
इस कैच के साथ ही कोहली के वनडे में 157 कैच पूरे हुए। आखिरी ओवर में कोहली ने एक और कैच लपका। हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल शाह ने डीप मिड-विकेट पर स्लॉग किया। कोहली ने इस कैच को खड़े-खड़े अपने हाथों में समा लिया। खुशदिल ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच के लिए तैयार भी थे Babar Azam? बीच मैदान कोहली ने यूं बढ़ाया हौसला; VIDEO जीत लेगा दिल
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर
- 158 कैच: विराट कोहली
- 156 कैच: मोहम्मद अजहरुद्दीन
- 140 कैच: सचिन तेंदुलकर
- 124 कैच: राहुल द्रविड़
- 102 कैच: सुरेश रैना
महेला जयवर्धने टॉप पर
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन है। फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर, चौथे पर राहुल द्रविड़ और 5वें पर सुरेश रैना हैं। महेला जयवर्धने (218) वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (160) हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।