Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK मैच के लिए तैयार भी थे Babar Azam? बीच मैदान कोहली ने यूं बढ़ाया हौसला; VIDEO जीत लेगा दिल

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 05:18 PM (IST)

    IND Vs PAK के बीच खेले जा रहे महामुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा रहा है कि जैसे ही मैदान पर बाबर आजम (Babar Azam) बैटिंग करने पहुंचे तो विराट कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उनको हौसला बढ़ाया। किंग कोहली का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके जेस्चर की लगातार तारीफ कर रहे हैं।

    Hero Image
    IND Vs PAK: Virat Kohli ने Babar Azam के कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ाया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी। इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए फखर जमां की जगह इमाम उल हक को मौका मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की टीम की तरफ से मैच में बाबर के साथ इमाम ने पारी का आगाज किया। जैसे ही बाबर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने उनका हौसला बढ़ाया, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    IND Vs PAK: विराट कोहली ने Babar Azam के कंधे पर हाथ रखकर उनका हौसला बढ़ाया

    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा रहा है कि जैसे ही मैदान पर बाबर आजम बैटिंग करने पहुंचे तो विराट कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखकर उनको हौसला बढ़ाया। किंग कोहली का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके जेस्चर की लगातार तारीफ कर रहे हैं। 

    Babar Azam बने Hardik Panya का शिकार

    भारत-पाक के महामुकाबले में पाकिस्तान टीम के टॉस जीतने के बाद बैटिंग के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया है। पावरप्ले में दो विकेट टीम इंडिया ने लिए। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट कर पहली सफलता हासिल की।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम का उड़ाया मजाक, देखता रह गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें video

    इस मैच में बाबर ने 24 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। बाबर के सस्ते में विकेट गंवाने के बाद फैंस उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। हार्दिक ने बाबर का विकेट लेने के बाद काफी जोशीले अंदाज में जश्न मनाया। जब बाबर पवेलियन जा रहे थे तो हार्दिक ने बाबर का मजाक उड़ाया और बाय-बाय का इशारा किया। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

    इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन धीमी पारी होने की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। 

    Babar Azam ने ICC वनडे टूर्नामेंट में पूरे किए 1 हजार रन

    भारत के खिलाफ बाबर आजम भले ही सस्ते में आउट हुए हो, लेकिन उन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए। उनके नाम 24 मैचों में 1014 रन है, जिसमें एक शतक और 8 हाफ सेंचुरी शामिल है।