Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: हाय रे किस्‍मत! लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेने से चूका भारतीय गेंदबाज, Video में देखें कैसे मजा हुआ किरकिरा

    भारतीय टीम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया लेकिन लगातार दूसरे मैच में एक गेंदबाज हैट्रिक लेने से चूक गया। पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव हैट्रिक लेने से चूक गए। इससे पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए थे।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 23 Feb 2025 09:02 PM (IST)
    Hero Image
    कुलदीप यादव पाकिस्‍तान के खिलाफ हैट्रिक लेने से चूके

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय गेंदबाजों का मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। मगर पहले मैच की तरह भारत के दूसरे मैच में भी एक गेंदबाज हैट्रिक लेने से चूक गया। बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के गेंदबाजों ने हाईवोल्‍टेज मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्‍तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज चाइनामैन कुलदीप यादव रहे, जिन्‍होंने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके। हालांकि, भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे कुलदीप यादव भाग्‍य के मामले में थोड़े से असफल रहे। उनके पास हैट्रिक लेने का मौका आया, लेकिन वह चूक गए।

    दरअसल, कुलदीप यादव ने पारी के 43वें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर पाकिस्‍तान की हालत पतली कर दी थी। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर ने ओवर की चौथी व पांचवीं गेंद पर क्रमश: सलमान अली आघा (19) और शाहीन अफरीदी को अपना शिकार बनाया था। यादव ने आघा को कवर्स में जडेजा के हाथों कैच आउट कराया जबकि अफरीदी को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Mohammad Rizwan ने बढ़ाया मैच का पारा, हर्षित राणा को बीच पिच पर मारा धक्‍का; Viral Video

    ऐसे हैट्रिक का मजा हुआ किरकिरा

    ओवर की आखिरी गेंद पर नसीम शाह क्रीज पर थे। कुलदीप यादव ने ऑफ स्‍टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली, जिस पर नसीम शाह के बल्‍ले का बाहरी किनारा लगा। मगर इस बार भारतीय गेंदबाज अभागे रहे क्‍योंकि गेंद दूसरी स्लिप के फील्‍डर के पास पहुंचने से पहले ही मैदान पर जा गिरी। इस तरह कुलदीप यादव की हैट्रिक का मजा किरकिरा हो गया।

    वैसे, कुलदीप यादव ने पारी के 47वें ओवर में चौथी गेंद पर नसीम शाह को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी नहीं होने का बदला जरूर ले लिया। कुलदीप यादव ने नसीम शाह को लांग ऑन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। यह कैच विराट के लिए भी रिकॉर्डधारी साबित हुआ, जो भारत के सबसे सफल फील्‍डर बने। कोहली ने वनडे में 157वां कैच लपका और भारत के लिए सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने।

    अक्षर चूके थे हैट्रिक

    याद दिला दें कि भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था। तब अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए थे। पटेल ने बांग्‍लादेश की पारी के 9वें ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमश: तंजीद हसन (25) और मुश्फिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने पहली स्लिप में जाकेर अली का कैच छोड़ दिया था, जिसके कारण पटेल इतिहास रचने से चूक गए थे।

    अब तक अधूरी आस

    भारतीय गेंदबाज इस समय बेशक शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अब तक उनकी एक आस अधूरी है। चैंपियंस ट्रॉफी में कोई भी भारतीय गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल नहीं हुआ है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैट्रिक लेने की दहलीज पर पहुंचे, लेकिन चूक गए। देखना दिलचस्‍प होगा कि किस गेंदबाज की किस्‍मत चमकेगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराएगा।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: जोश में खोया होश, Rohit Sharma की गलती से इतिहास नहीं रच पाए Axar Patel- Video